CBES 10th Results: ऊधमसिंह नगर के गरिम्य जोशी ने 10वीं में किया टॉप, किए 498 अंक हासिल…

CBES Results: देशभर में सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। वहीं उत्तराखंड के छात्र छात्राओं का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। वहीं सीबीएसई बोर्ड में ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर एमिनीटी पब्लिक स्कूल के गरिम्य जोशी ने 498 अंक हासिल कर अपने रीजन में टॉप किया।

वहीं अपनी इस सफलता के बाद गरिम्य जोशी ने बताया कि वह माध्यमिक शिक्षा लेने के बाद इंजीनियर बनना चाहते हैं। वह शहर की सिंह कालोनी निवासी हैं और गरिम्य जोशी के पिता ललित मोहन जोशी संजयनगर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक एवं मां ज्योति जोशी जनता इंटर कालेज में गणित की शिक्षिका हैं। उन्होंने बताया कि मैंने कक्षा एक से एमेनिट स्कूल में ही शिक्षा ली। जब वह नौंवी उत्तीर्ण करने के बाद दसवीं में आए तो शुरुआत में एक से दो घंटे पढ़ाई की।

लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने समय बढ़ाया और सात घंटे तक पढ़ने का लक्ष्य बना लिया। जिसका परिणाम ये हुआ कि उन्हे गणित, सोशल साइंस व हिंदी विषय में सौ में से सौ अंक मिले तो वहीं, अंग्रेजी व विज्ञान में सौ में से 99-99 अंक हासिल किए। गरिम्य ने विद्यार्थियों को संदेश देते हुए कहा कि कोई भी लक्ष्य अधूरा नहीं रहता, सिर्फ लगन, मेहनत होनी चाहिए। वह इंटरमीडिएट में और अधिक अंक लाने की कोशिश करेंगे।