हरिद्वार: नगर में अवैध निर्माण को लेकर जिलाधिकारी व उपाध्यक्ष हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण के आदेशों के बाद हरिद्वार ए रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार कई अवैध सम्पत्तियों को सील करने के साथ अवैध निर्माण को ढहाने व अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई के चलते शनिवार को भी अवैध निर्माण व कालोनी को सील करने की कार्रवाई जारी रही।
सचिव हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि आज ए.एस गुसाईं द्वारा बंदा न -3 सुमन नगर हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी , प्रदीप चौधरी द्वारा बंदा न -2 सुमन नगर हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी , बालम सिंह द्वारा सुमन नगर हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी ,अनुज त्यागी द्वारा बंदा न -5 सुमन नगर हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी , राव समसाद द्वारा बंदा न -5 सुमन नगर हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी , जसपाल पंवार द्वारा बंदा न -3 व 4 के मध्ये सुमन नगर हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी को एवं तीरथ गुप्ता व् सुनील सैनी द्वारा बंदा न -3 सुमन नगर हरिद्वार में विकसित की गईI
अनधिकृत कालोनी को अवर अभियंता त्रिपन सिंह पंवार , सहयकअभियंता पंकज पाठक ,क्षेत्रिये सुपरवाइजर ललित कुमार, किशन यादव आदि प्राधिकरण स्टाफ के द्वारा री- सील किया गया। साथ ही उक्त के विरुद्ध प्राथमिकी की दर्ज कर अलग
अनधिकृत कालोनी को अवर अभियंता त्रिपन सिंह पंवार , सहयकअभियंता पंकज पाठक ,क्षेत्रिये सुपरवाइजर ललित कुमार, किशन यादव आदि प्राधिकरण स्टाफ के द्वारा री- सील किया गया। साथ ही उक्त के विरुद्ध प्राथमिकी की दर्ज कर अलग से कार्यवाही की जा रही हैl