भैंस चोरी के मामले को हल्के में टरकाया, सीएम धामी के आदेश पर हुआ मुकदमा दर्ज

देहरादून: शहर में भैंस चोरी होने का मामला सामने आया है । इस मामले की खास बात यह है कि सीएम पुष्कर सिंह धामी जोर देने पर मुकदमा दर्ज किया गया है ।

ग्राम हाथीखाल अर्जुनपुर, हल्द्वानी निवासी खष्टी देवी की आर्थिक स्थिति सही नहीं है। वह बड़ी मुश्किलों से अपने परिवार का भरण पोषण करती हैं। जिसको देखते हुए परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए उन्होंने कर्ज लेकर दो भैंसे खरीदी थी। भैंसों का दूध बेचकर उनकी आमदनी बढ़ रही थी, लेकिन 21 जनवरी 2022 की रात चोरों ने उनकी गौशाला में बधी दो दुधारू भैंस चोरी कर ली।

जिसके बाद परेशानी में खष्टी ने मंडी पुलिस चौकी में पहुंचकर मामले की तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने भैंस चोरी के मामले को हल्के में लेते हुए टरका दिया । थक हारकर परेशान खष्टी ने पुलिस अधिकारियों से भी गुहार लगाई। कहीं से मदद न मिली तो वह सीएम के पास पहुंच गईं। सीएम पुष्कर सिंह धामी की ओर से मामले में एफआइआर दर्ज करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर नैनीताल जिले की पुलिस ने भैंस चोरी का मुकदमा दर्ज किया है।

वहीं डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश हैं कि थाना व चौकी में आने वाले सभी पीडि़तों की सुनवाई हो। आनलाइन शिकायत करने व उस पर मुकदमा कर उचित जांच करने का भी प्रावधान है। लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस की कार्यशैली पर कोई खास बदलाव होता नहीं दिखा रहा। भैंस चोरी का मुकदमा इसी का उदाहरण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *