भाजपा नेता रामभजन ने आपदा के मानकों को बताया ना काफी

उत्तरकाशी:  बीते 18 जुलाई को मांडव गांव में अतिवृष्टि से आपदा पीडितों के घाव हरे हैं। मांडव निवासी रामभजन भट्ट व भाजपा जिला महामन्त्री किसान मोर्चा ने सोशल मीडिया के माध्यम से आपदा के मानकों में बढ़ोतरी करने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा है कि सरकार ने जो आपदा प्रभावितों को मौजा राशि दी जा रही है वह ऊंट के मुंह में जीरा जैसा है।

उन्होंने कहा कि बीते 18 जुलाई को मांडव आदि गांवों में भीषण जल प्रलय हुई जिसमे 3 लोगों की जान गयी थी। और कई आवासीय भवन व सिंचाई खेती इस प्रलयकारी बाढ़ में बह गई। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ग्रामीणों की पीड़ा को समझ कर इस विकट प्रस्थिति में हमारी ग्राम सभा में मृतक आश्रितो कों व प्रभावित लोगों से मिलने आये। इस के लिए हमारी ग्राम सभा सीएम के आभारी रहेगें, लेकिन जो आपदा के मानक है हमारे अनुकूल नहीं जिन लोगों ने आपने मकान खोये उनका मकान एक लाख उन्नीस सौ में कैसे बनेगा? यहां लगभग 35 परिवारों के घर की निचली मंजिल में मलवा भर गया। प्रभावितों को 3800 की रहत राशि दी गयी। जबकि उस भारी मलवा को साफ करने में प्रभवित लोगों को काफी बढ़ रकम खर्च करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कास्तकारों की सिंचित खेती जो बह गयी हें उसका सर्किल रेट 5 लाख से ऊपर है। जबकि स्थानीय पटवारी ने एक नाली का 280 रूपये मानक धनराशि से मुवावजा देने की बात कही है।

उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि प्रभावितों की पीड़ा समझ कर जिलाधिकारी से प्रभावितों के घर जा कर उन की पीड़ा समझ कर आपदा के मानकों मे बढोतरी की जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *