बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा: टक्कर के बाद बस-ट्रक में लगी आग, तीन की मौत, 25 घायल
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में मंगलवार भोर एक भयावह सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें निजी बस और ट्रक की भीषण भिड़ंत के बाद दोनों वाहन आग की लपटों में घिर गए। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 25 यात्री घायल हुए। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और यात्रियों की चीख-पुकार से इलाका गूंज उठा।
चौराहे पर हुई जोरदार टक्कर, देखते ही देखते दोनों वाहन धधके
हादसा फुलवरिया बाईपास पर सुबह लगभग 4:30 बजे हुआ। जानकारी के अनुसार, सोनौली से दिल्ली जा रही निजी बस जैसे ही फुलवरिया चौराहे से गुजरने वाली थी, तभी फुलवरिया ओवरब्रिज की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे सीधा टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस सड़क से खिसककर किनारे लगे ट्रांसफॉर्मर से जा टकराई। बिजली के तारों के संपर्क में आते ही बस में आग भड़क उठी और मिनटों में दोनों वाहन लपटों में घिर गए।
यात्री झुलसे, चीख-पुकार के बीच चलाया गया बचाव अभियान
टक्कर के बाद बस और ट्रक में आग लगने से कई यात्री झुलस गए। कुछ यात्री खिड़कियां तोड़कर बाहर निकले, जबकि अन्य को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुँचाया गया, जहां से पांच गंभीर घायलों को बहराइच रेफर किया गया है।
प्रशासन सतर्क, डीएम-एसपी मौके पर पहुंचे
घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन और पुलिस अधीक्षक विकास कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने राहत कार्यों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। दोनों एक साथ अस्पताल भी पहुंचे और घायल यात्रियों की स्थिति की जानकारी ली।
ट्रक के नीचे मिला झुलसा शव, पुलिस जांच में जुटी
राहत कार्य के दौरान जब ट्रक को सीधा किया गया तो उसके नीचे एक व्यक्ति का झुलसा हुआ शव मिला, जिसकी पहचान अभी नहीं हो सकी है। पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि शव ट्रक में बैठे व्यक्ति का हो सकता है, जो टक्कर के बाद बाहर नहीं निकल पाया और दब गया।
तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह? जांच जारी
पुलिस ने बताया कि हादसे के सही कारणों के पता लगाने के लिए जांच जारी है। प्राथमिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को दुर्घटना का मुख्य कारण माना जा रहा है।