बॉक्स ऑफिस पर ‘अखंडा 2’ की शुरुआत, क्या ‘धुरंधर’ को दे पाई टक्कर?
साउथ स्टार नंदमुरी बालकृष्ण की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘अखंडा 2’ (Akhanda 2 Thaandavam) शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, लेकिन क्या यह फिल्म ओपनिंग डे पर ‘धुरंधर’ जैसी ब्लॉकबस्टर को चुनौती देने में सफल रही? यहां जानिए पहले दिन की कमाई का पूरा हाल।
पहले दिन की कुल कमाई—20.3 करोड़
ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘अखंडा 2’ ने पहले दिन अच्छा प्रदर्शन किया है।
- डे 1 कलेक्शन: ₹12.5 करोड़
- प्री-सेल्स (प्री बुकिंग): ₹7.8 करोड़
- कुल ओपनिंग डे कलेक्शन: ₹20.3 करोड़
फिल्म ने शानदार शुरुआती कलेक्शन दर्ज कर एक मजबूत ओपनिंग की है।
फिल्म में दिखा दमदार स्टारकास्ट का जलवा
‘अखंडा 2’ में नंदमुरी बालकृष्ण ने डबल रोल निभाया है। उनके अलावा फिल्म में शामिल हैं—
- मुरली कृष्ण
- संयुक्ता मेनन
- हर्षाली मल्होत्रा
- जगपति बाबू
हर्षाली मल्होत्रा, जिन्होंने ‘बजरंगी भाईजान’ में मुन्नी का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीता था, इस फिल्म में बालकृष्ण की बेटी बनी हैं।
‘धुरंधर’ के आगे कमजोर पड़ गई ‘अखंडा 2’
वहीं दूसरी तरफ हिंदी फिल्म ‘धुरंधर’ पहले से ही सिनेमाघरों का तापमान बढ़ाए हुए है।
- 8 दिनों का कुल कलेक्शन: ₹236.45 करोड़
- शुक्रवार का कलेक्शन: ₹29.2 करोड़
इसके मुकाबले में ‘अखंडा 2’ की ओपनिंग अच्छी होने के बावजूद भी यह कमाई के स्तर पर ‘धुरंधर’ से काफी पीछे रह गई है।