मुख्य सचिव ने की पीएम मोदी की शिलान्यासित योजनाओं की समीक्षा, 18 परियोजनाएं पूरी, 73 पर कार्य प्रगति पर

उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शिलान्यास की गई विकास परियोजनाओं की प्रगति को लेकर राज्य सरकार ने समीक्षा की। बृहस्पतिवार को मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने सचिवालय में आयोजित बैठक में इन योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के विभिन्न दौरों के दौरान कुल 22,015.76 करोड़ रुपये की लागत से जुड़ी 91 परियोजनाओं का शिलान्यास किया था। इनमें से अब तक 18 परियोजनाओं का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि 73 परियोजनाओं पर कार्य तेजी से जारी है। अधिकांश परियोजनाओं को मार्च 2026 तक पूरा किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि परियोजनाओं की निरंतर मॉनिटरिंग की जाए, ताकि कार्य समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरा हो सके। उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं का कार्य पूर्ण हो चुका है, लेकिन अभी तक उनका लोकार्पण नहीं हुआ है, उन्हें शीघ्र आम जनता को समर्पित किया जाए।

मुख्य सचिव ने यह भी स्पष्ट किया कि जिन परियोजनाओं में एक से अधिक विभागों की भूमिका है, वहां बेहतर आपसी समन्वय के साथ कार्य किया जाए, ताकि किसी भी प्रकार की देरी न हो। उन्होंने गतिमान योजनाओं को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने पर विशेष जोर दिया।

बैठक में लखवाड़ बहुउद्देशीय परियोजना की प्रगति पर भी चर्चा हुई। मुख्य सचिव ने यूजेवीएनएल के प्रबंध निदेशक को निर्देश दिए कि परियोजना के कार्य में तेजी लाई जाए और इसके लिए केंद्रीय जल आयोग से आवश्यक डिजाइन और शेड्यूल शीघ्र उपलब्ध कराए जाएं।

मुख्य सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शिलान्यासित ये परियोजनाएं उत्तराखंड के विकास, बुनियादी ढांचे के विस्तार और जनकल्याण की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, इसलिए इनके क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *