उत्तरकाशी विंटर टूरिज्म कॉनक्लेव में पहुंचे सीएम धामी, बोले—इकॉलोजी और इकोनॉमी के संतुलन से बढ़ेगा पर्यटन

उत्तरकाशी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को उत्तरकाशी पहुंचे। यहां उन्होंने नेहरू पर्वतारोहण संस्थान में आयोजित विंटर टूरिज्म कॉनक्लेव में शिरकत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन के सतत विकास के लिए पर्यावरण संरक्षण और आर्थिक विकास के बीच संतुलन बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। राज्य सरकार इसी सिद्धांत पर चलते हुए पर्यटन नीतियों को आगे बढ़ा रही है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड की पहचान उसकी प्राकृतिक सुंदरता, पर्वतीय भूगोल और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से है। इन विशेषताओं को सुरक्षित रखते हुए पर्यटन को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि पर्वतारोहण, ट्रेकिंग और साहसिक पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए अनुमति प्रक्रिया को सरल बनाया गया है और सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया गया है, ताकि पर्यटकों और आयोजकों को आसानी हो।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन का विस्तार तभी संभव है, जब इसकी पहुंच गांवों तक हो। ग्रामीण पर्यटन से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा और महिलाएं व युवा पर्यटन गतिविधियों से जुड़कर प्रदेश की लोक संस्कृति और स्थानीय उत्पादों को देश-दुनिया के सामने प्रस्तुत कर सकेंगे। इससे पहाड़ की आर्थिकी को मजबूती मिलेगी।

कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री रामलीला मैदान, उत्तरकाशी में आयोजित माघ मेले में भी शामिल होंगे। उनके दौरे को लेकर जिले में उत्साह का माहौल है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और जिले में पर्यटन विकास से जुड़े विषयों पर चर्चा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *