सरकार और जनता के बीच सेतु है सूचना विभाग, सीएम धामी ने नववर्ष 2026 कैलेंडर का किया विमोचन

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, उत्तराखंड द्वारा प्रकाशित नववर्ष 2026 के कैलेंडर का विधिवत विमोचन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सूचना विभाग सरकार और जनता के बीच संवाद स्थापित करने का महत्वपूर्ण माध्यम है, जो शासन की योजनाओं, नीतियों और निर्णयों को प्रभावी ढंग से आम नागरिकों तक पहुंचाता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित यह कैलेंडर केवल तिथियों का संकलन नहीं है, बल्कि इसमें उत्तराखंड की विकास यात्रा, प्रशासनिक प्रतिबद्धता, जनसेवा के संकल्प और राज्य सरकार की उपलब्धियों को रचनात्मक रूप में प्रस्तुत किया गया है। कैलेंडर के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, नीतिगत फैसलों और ऐतिहासिक निर्णयों को सरल और प्रभावी ढंग से दर्शाया गया है, जिससे आमजन को प्रेरणादायी और जानकारीपरक संदेश प्राप्त होगा।

सीएम धामी ने सूचना विभाग की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि विभाग ने सदैव सरकार और जनता के बीच सेतु की भूमिका निभाई है। उन्होंने अपेक्षा व्यक्त की कि भविष्य में भी सूचना विभाग नवीन तकनीकों, नवाचार और रचनात्मक सोच के साथ जनहितकारी सूचनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करेगा, ताकि सरकार की योजनाओं और नीतियों की सही जानकारी समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके।

इस अवसर पर अपर सचिव सूचना बंशीधर तिवारी, उपनिदेशक सूचना मनोज श्रीवास्तव तथा उत्तराखंड मीडिया सलाहकार समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *