राष्ट्रीय युवा दिवस: डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उभरता नया करियर, कंटेंट क्रिएशन से आत्मनिर्भर बन रहे युवा

देहरादून।
राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर युवाओं के करियर को लेकर बदलती सोच एक नई तस्वीर पेश कर रही है। अब युवा केवल पारंपरिक नौकरियों तक सीमित नहीं रह गए हैं, बल्कि डिजिटल प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया को करियर के मजबूत विकल्प के रूप में अपना रहे हैं। मोबाइल की छोटी स्क्रीन के जरिए बड़े सपने संजोते हुए युवा कंटेंट क्रिएशन के क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहे हैं।

‘कंटेंट क्रिएटर’ आज युवाओं के बीच एक लोकप्रिय पहचान बन चुकी है। सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स, लाइक्स और व्यूज बढ़ाने के साथ-साथ वायरल कंटेंट तैयार करना युवाओं की दिनचर्या का हिस्सा बन गया है। यही वजह है कि बड़ी संख्या में युवा कंटेंट क्रिएशन को रोजगार और स्वरोजगार दोनों के अवसर के रूप में देख रहे हैं।

उत्तराखंड, विशेषकर राजधानी देहरादून, बीते कुछ वर्षों में कंटेंट क्रिएशन के प्रमुख केंद्र के रूप में उभर रहा है। सोशल मीडिया ने युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार खोले हैं। कई युवा अपने पारंपरिक कार्यों के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सक्रिय हैं, जबकि कुछ युवाओं ने इसे ही अपनी मुख्य आजीविका बना लिया है।

प्राकृतिक सौंदर्य और सांस्कृतिक विविधता से भरपूर उत्तराखंड युवाओं के लिए कंटेंट निर्माण का बड़ा मंच बन रहा है। दून के युवा पहाड़ी खान-पान, पारंपरिक पहनावे, गढ़वाली और कुमाऊंनी संगीत को आधुनिक अंदाज में पेश कर रहे हैं। साथ ही राज्य की खूबसूरत और अनदेखी जगहों को सोशल मीडिया के जरिए देश-विदेश तक पहुंचा रहे हैं, जिससे पर्यटन और स्थानीय संस्कृति को भी बढ़ावा मिल रहा है।

रील और वीडियो बनाने का चलन तेजी से बढ़ा है। युवा नए-नए ट्रेंड अपनाकर अपनी क्रिएटिविटी दिखा रहे हैं और रातों-रात वायरल होने का सपना देख रहे हैं। हाल के समय में सोशल मीडिया पर चले कई ट्रेंड्स ने युवाओं को अचानक पहचान दिलाई है।

देहरादून अब रील और वीडियो क्रिएशन का केंद्र बनता जा रहा है। पलटन बाजार, दून की खूबसूरत गलियां, कैफे और प्राकृतिक नजारों के बीच युवा रील और वीडियो शूट करते नजर आते हैं। बड़ी संख्या में युवाओं ने कंटेंट क्रिएशन को अपनी दिनचर्या का अहम हिस्सा बना लिया है।

राष्ट्रीय युवा दिवस पर यह स्पष्ट है कि आज का युवा डिजिटल युग की संभावनाओं को पहचानते हुए आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। कंटेंट क्रिएशन न केवल युवाओं के लिए रोजगार का माध्यम बन रहा है, बल्कि उत्तराखंड की संस्कृति और पहचान को भी नई उड़ान दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *