वाराणसी। बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धुरंधर’ ने रिलीज़ हुए महीने भर बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक कायम रखी है। 5 दिसंबर 2025 को रिलीज़ हुई यह फिल्म दर्शकों के बीच लगातार चर्चा में रही और अब तक करोड़ों की कमाई कर चुकी है।
रिलीज़ के पहले हफ्तों में फिल्म लगातार डबल डिजिट कमाई कर रही थी, जबकि अब रोज़ाना कमाई सिंगल डिजिट में आई है। इसके बावजूद अन्य हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्मों के मुकाबले ‘धुरंधर’ का प्रदर्शन अब भी शानदार माना जा रहा है।
33वें दिन की कमाई:
आज यानी मंगलवार, फिल्म ने 3.94 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की। इस तरह फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 780.94 करोड़ रुपये तक पहुँच गया है। कल 32वें दिन फिल्म ने 4.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी, इसलिए आज थोड़ी गिरावट देखी गई है।
प्रतिस्पर्धा में अग्रणी:
पहली जनवरी को रिलीज़ हुई फिल्म ‘इक्कीस’ के मुकाबले ‘धुरंधर’ की स्थिति मजबूत है। ‘इक्कीस’ ने अपने छठे दिन केवल 1.17 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस तुलना में ‘धुरंधर’ ने अभी भी अपने प्रतिद्वंदी से दोगुना कारोबार किया है।
700 करोड़ पार, 800 करोड़ की ओर:
फिल्म ने 700 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। दर्शकों की लगातार पसंद और क्रेज के कारण यह लक्ष्य सहज रूप से हासिल हुआ। अब फिल्म का अगला लक्ष्य 800 करोड़ रुपये तक पहुँचने का है।
आगे की चुनौती:
फिलहाल अगले दो दिन ‘धुरंधर’ के लिए रास्ता साफ है, लेकिन 9 दिसंबर से कई चर्चित साउथ फिल्मों के रिलीज़ होने के कारण फिल्म की कमाई में चुनौती बढ़ सकती है।
फिल्म की लगातार कमाई और दर्शकों की पसंद इसे इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल करती है।