प्रेम विवाह की दुश्मनी में हत्या: एटा में पंचायत से पहले जीजा की चाकू गोदकर हत्या, भाई गंभीर घायल

उत्तर प्रदेश के एटा जिले से प्रेम विवाह को लेकर सनसनीखेज वारदात सामने आई है। मानपुर क्षेत्र की कांशीराम कॉलोनी में रविवार को प्रस्तावित पंचायत से पहले ही विवाद ने हिंसक मोड़ ले लिया। लड़की के परिजनों ने युवक के घर पर हमला कर दिया, जिसमें बीच-बचाव करने पहुंचे युवक के बहनोई की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।

बेटी की शादी से नाराज़ था पिता
कांशीराम कॉलोनी निवासी अर्जुन ने कुछ माह पहले गौरी से प्रेम विवाह किया था। यह शादी गौरी के पिता रामू को मंजूर नहीं थी। शादी के बाद से ही दोनों परिवारों के बीच तनाव और विवाद बना हुआ था। अर्जुन का कहना है कि ससुराल पक्ष लगातार उसे और उसके परिवार को धमका रहा था और गाली-गलौज कर रहा था।

दरगाह पर होनी थी पंचायत
विवाद को सुलझाने के लिए रविवार को एआरटीओ कार्यालय के पास स्थित दरगाह पर पंचायत तय की गई थी। अर्जुन और उसके परिवार के सदस्य पंचायत में शामिल होने के लिए घर से निकल गए थे। इसी बीच कॉलोनी में मौजूद रामू पक्ष के लोगों ने घर पर गाली-गलौज शुरू कर दी और ईंट-पत्थर फेंकने लगे।

बीच-बचाव में गई जान
शोर-शराबा सुनकर कॉलोनी में रहने वाले अर्जुन के बहनोई साहिबा (35) मौके पर पहुंचे और समझाने का प्रयास किया। आरोप है कि इसी दौरान हमलावरों ने साहिबा पर चाकू और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। साहिबा की चीख-पुकार सुनकर उनका भाई सुरजीत बचाने दौड़ा, तो उस पर भी चाकुओं से वार कर दिए गए।

अस्पताल में घोषित किया मृत
घायल साहिबा और सुरजीत को तुरंत मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने साहिबा को मृत घोषित कर दिया। सुरजीत की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है।

शव रखकर सड़क जाम
हत्या की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में परिजन और परिचित पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। आक्रोशित लोगों ने साहिबा का शव जीटी रोड पर रखकर जाम लगा दिया और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस के समझाने के बाद जाम खुलवाया गया और शव को मोर्चरी भिजवाया गया।

एक आरोपी गिरफ्तार, तलाश जारी
मृतक के परिजन की तहरीर पर रामू और उसके भतीजे अमन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी के भतीजे अमन को गिरफ्तार कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पांडेय ने बताया कि मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *