देहरादून की हवा फिर बनी चिंता का कारण, AQI 329 के साथ ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज

देहरादून।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में वायु गुणवत्ता लगातार खराब बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 329 दर्ज किया गया है, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। लगातार दूसरे दिन देहरादून की हवा इसी श्रेणी में दर्ज होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है।

सीपीसीबी द्वारा जारी रिपोर्ट में देश के 242 शहरों की वायु गुणवत्ता का आकलन किया गया है। इनमें 15 शहर ऐसे हैं, जहां हवा ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पाई गई है। इन शहरों में देहरादून का नाम भी शामिल है। इससे पहले बुधवार को देहरादून का AQI 318 दर्ज किया गया था, जबकि 28 दिसंबर को यह 301 के स्तर पर रहा था, जो पहले से ही खराब स्थिति को दर्शाता है।

विशेषज्ञों के मुताबिक सर्द मौसम, वाहनों की बढ़ती संख्या, निर्माण कार्यों से उड़ने वाली धूल और कचरा जलाने जैसी गतिविधियां वायु प्रदूषण के प्रमुख कारण हैं। खराब हवा का सीधा असर सांस की बीमारियों से पीड़ित लोगों, बुजुर्गों और बच्चों पर पड़ रहा है।

ऋषिकेश की स्थिति अपेक्षाकृत बेहतर
सीपीसीबी की रिपोर्ट के अनुसार ऋषिकेश में वायु गुणवत्ता देहरादून की तुलना में बेहतर रही। बुधवार को ऋषिकेश का AQI 136 दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है। वहीं काशीपुर शहर की ताजा रिपोर्ट जारी नहीं हो सकी, हालांकि 30 दिसंबर को काशीपुर का AQI 182 दर्ज किया गया था।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को सलाह दी है कि प्रदूषण के इस स्तर पर अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचें, मास्क का उपयोग करें और बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें। वहीं प्रशासन से वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग भी तेज हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *