UP Crime News: जन्मदिन की पार्टी में डांस पर विवाद, जीजा ने साले की चाकू मारकर हत्या; मेरठ में हड़कंप

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में जन्मदिन समारोह के दौरान डांस को लेकर हुए विवाद ने खूनी रूप ले लिया। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की गुलमर्ग कॉलोनी में जीजा ने अपने ही साले की चाकू मारकर हत्या कर दी, जबकि बीच-बचाव करने आए युवक को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

पुलिस के अनुसार, गुर्जर चौक कॉलोनी निवासी चांद की बेटी गुलफ्शा (30) का रविवार को जन्मदिन था। इस मौके पर उसके घर पर पार्टी रखी गई थी, जिसमें परिजन और रिश्तेदार शामिल हुए। समारोह के दौरान महिलाएं और बच्चे डांस कर रहे थे। इसी दौरान गुलफ्शा के मामा यूनुस (36) भी वहां मौजूद थे।

बताया जा रहा है कि पार्टी में लड़कियों के डांस करने से गुलफ्शा के बहनोई सलीम नाराज हो गया। वह अपनी पत्नी नरगिस और दोनों बेटियों को लेकर बीच में ही पार्टी छोड़कर अपने घर गुलमर्ग कॉलोनी चला गया।

पत्नी से मारपीट के बाद बढ़ा मामला
रात करीब साढ़े दस बजे जब नरगिस घर पहुंची, तो सलीम ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस पर नरगिस ने अपने भाई यूनुस को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद यूनुस अपने भांजे नौशाद (22) पुत्र चांद को साथ लेकर सलीम के घर पहुंचा।

यहां दोनों पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई, जो जल्द ही हाथापाई में बदल गई। इसी दौरान गुस्से में आकर सलीम ने चाकू निकालकर यूनुस के सीने में कई वार कर दिए। जब नौशाद ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो आरोपी ने उसकी पीठ में भी चाकू मारकर उसे घायल कर दिया।

अस्पताल में हुई मौत
घटना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल यूनुस व नौशाद को तुरंत प्यारेलाल जिला अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान यूनुस की मौत हो गई, जबकि नौशाद की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

आरोपी गिरफ्तार, चाकू बरामद
जिला अस्पताल से सूचना मिलने पर लिसाड़ी गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी सलीम को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है। घायल नौशाद की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जश्न से मातम तक
गुलफ्शा के जन्मदिन पर जहां घर में जश्न का माहौल था, वहीं कुछ ही घंटों में मामा की मौत और भाई के घायल होने से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन जिला अस्पताल पहुंचे।

मजदूरी करता था आरोपी
पुलिस के मुताबिक, आरोपी सलीम मजदूरी करता है और मूल रूप से हापुड़ जिले के हापुड़ देहात थाना क्षेत्र के गांव मुरादपुर का निवासी है। वह पिछले कुछ वर्षों से मेरठ की लिसाड़ी गांव स्थित गुलमर्ग कॉलोनी में परिवार समेत रह रहा था। मृतक यूनुस भी मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था।

फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *