सहारनपुर (उत्तर प्रदेश):
जिले के बेहट क्षेत्र में शनिवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। शाकंभरी रोड पर धर्म सिंह जगदीश सिंह महाविद्यालय के सामने मोड़ पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पहले लोहे के एंगल से टकराई और फिर सड़क किनारे पेड़ से जा भिड़ी। हादसा इतना भीषण था कि दो सगे भाइयों समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, चिलकाना थाना क्षेत्र के गांव तिडफवा निवासी विजय अपने भाई डॉ. मनीष और दो अन्य साथियों के साथ कार से बेहट की ओर जा रहे थे। महाविद्यालय के सामने मोड़ पर कार अचानक नियंत्रण से बाहर हो गई। टक्कर के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मृतकों में विजय और उनके भाई डॉ. मनीष (दोनों निवासी तिडफवा, थाना चिलकाना) तथा जितेंद्र (निवासी महमूदपुर तिवाई, थाना गागलहेड़ी) की पहचान हो चुकी है। चौथे मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस को उसकी जेब से ‘रामू हलवाई’ नाम लिखा एक पर्चा मिला है, जिसके आधार पर पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और मोड़ पर वाहन का संतुलन बिगड़ना हादसे की वजह मानी जा रही है।
हादसे का दृश्य देख कांपे लोग
घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। कार की हालत देखकर हर कोई सिहर उठा। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने और तेज रफ्तार पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।