U-19 World Cup Squad: बीसीसीआई ने अंडर-19 विश्व कप टीम का किया ऐलान, आयुष म्हात्रे कप्तान; वैभव सूर्यवंशी को भी जगह

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आगामी अंडर-19 वनडे विश्व कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। चयनकर्ताओं ने युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को टीम की कप्तानी सौंपी है, जबकि विहान मल्होत्रा को उपकप्तान बनाया गया है। टीम में उभरते हुए प्रतिभाशाली खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को भी शामिल किया गया है, जिनसे टूर्नामेंट में बड़े प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।

बीसीसीआई के अनुसार, अंडर-19 विश्व कप से पहले भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाएगी, जहां तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। यह सीरीज विश्व कप से पहले टीम के संयोजन और खिलाड़ियों की फॉर्म परखने के लिहाज से अहम मानी जा रही है। विश्व कप के लिए चयनित अधिकांश खिलाड़ी ही इस दौरे का हिस्सा होंगे।

ग्रुप बी में भारत, 15 जनवरी से अभियान की शुरुआत

अंडर-19 वनडे विश्व कप का आयोजन 15 जनवरी से 6 फरवरी तक जिम्बाब्वे और नामीबिया में किया जाएगा। टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग लेंगी, जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है। पांच बार की चैंपियन भारतीय टीम को ग्रुप बी में रखा गया है, जहां उसका सामना न्यूजीलैंड, अमेरिका और बांग्लादेश से होगा।

टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 15 जनवरी को अमेरिका के खिलाफ करेगी। इसके बाद 17 जनवरी को बांग्लादेश और 24 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला हरारे में आयोजित किया जाएगा।

दक्षिण अफ्रीका सीरीज में वैभव को कप्तानी

दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान नियमित कप्तान आयुष म्हात्रे और उपकप्तान विहान मल्होत्रा कलाई की चोट के कारण उपलब्ध नहीं रहेंगे। ऐसे में बीसीसीआई ने वैभव सूर्यवंशी को कप्तान और आरोन जॉर्ज को उपकप्तान नियुक्त किया है। तीनों वनडे मुकाबले 3, 5 और 7 जनवरी को विलोमोर पार्क में खेले जाएंगे।

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय अंडर-19 टीम

वैभव सूर्यवंशी (कप्तान), आरोन जॉर्ज (उपकप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर.एस. अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान ए. पटेल, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, डी. दीपेश, किशन कुमार सिंह, उधव मोहन, युवराज गोहिल, राहुल कुमार।

अंडर-19 वनडे विश्व कप के लिए भारतीय टीम

आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर.एस. अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान ए. पटेल, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, डी. दीपेश, किशन कुमार सिंह, उधव मोहन।

बीसीसीआई को भरोसा है कि यह युवा भारतीय टीम विश्व कप में दमदार प्रदर्शन कर एक बार फिर खिताब पर कब्जा जमाने की चुनौती पेश करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *