लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने औद्योगिक विकास को नई गति देने के उद्देश्य से बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में प्रदेश में 15,189.70 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गई। इस निर्णय के तहत मिर्जापुर, हरदोई, बुलंदशहर, रायबरेली, गौतमबुद्धनगर, सोनभद्र, मेरठ, मुजफ्फरनगर और अलीगढ़ जिलों में मेगा एवं सुपर मेगा श्रेणी की कुल 12 औद्योगिक इकाइयां स्थापित की जाएंगी।
कैबिनेट की स्वीकृति के बाद इन सभी परियोजनाओं को लेटर ऑफ कम्फर्ट (LOC) जारी किए जाएंगे, जिससे निवेशकों को परियोजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी मिलेगी। औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने बताया कि उत्तर प्रदेश निवेश के लिए देश का प्रमुख गंतव्य बनकर उभरा है। सरकार का लक्ष्य है कि हर निवेश प्रस्ताव को जमीन पर उतारा जाए और इसके लिए लगातार फॉलोअप किया जा रहा है।
मंजूर की गई परियोजनाओं में मिर्जापुर में अर्थस्टार वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 549.26 करोड़ रुपये की लागत से आयरन एवं स्टील प्लांट, बुलंदशहर के सिकंदराबाद में अपोलो कोटेड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 350 करोड़ रुपये की कोल्ड रोलिंग मिल, हरदोई में हल्दीराम स्नैक्स मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 349.27 करोड़ रुपये का स्नैक्स प्लांट और रायबरेली में श्री भवानी पेपर मिल्स लिमिटेड द्वारा 305 करोड़ रुपये की लागत से पेपर मिल स्थापित की जाएगी।
इसके अलावा ग्रेटर नोएडा (गौतमबुद्धनगर) में ड्रीमटेक इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 414.88 करोड़ रुपये की लागत से प्रिंटेड सर्किट बोर्ड (PCB) प्लांट, सोनभद्र में एसीसी लिमिटेड द्वारा 803 करोड़ रुपये की लागत से सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट और मेरठ में एनएसएल रिन्यूएबल पावर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 4,499.51 करोड़ रुपये की लागत से सोलर इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग पार्क की स्थापना की जाएगी।
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र, गौतमबुद्धनगर में अम्बर इंटरप्राइजेज इंडिया लिमिटेड द्वारा उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स प्लांट और एसेंटके सर्किट द्वारा पीसीबी एवं सेमीकंडक्टर प्लांट लगाया जाएगा। मुजफ्फरनगर के जानसठ क्षेत्र में स्वरूप स्टील इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 266.70 करोड़ रुपये की लागत से टीएमटी स्टील प्लांट, अलीगढ़ के कासिमपुर में अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड द्वारा सीमेंट उत्पादन इकाई तथा मुजफ्फरनगर में अम्बा शक्ति स्टील्स द्वारा 241.50 करोड़ रुपये की लागत से स्टील उत्पादन शुरू किया जाएगा।
इन औद्योगिक इकाइयों की स्थापना से प्रदेश में औद्योगिक ढांचा मजबूत होगा, बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर सृजित होंगे और उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई मजबूती मिलेगी।