CBI का बड़ा एक्शन: रक्षा उत्पादन विभाग में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल रिश्वत लेते गिरफ्तार, पत्नी कर्नल पर भी केस; 2.33 करोड़ नकद जब्त

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग (DDP) में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा को तीन लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस मामले में उनकी पत्नी कर्नल काजल बाली के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है। CBI की छापेमारी में दोनों के आवासों से कुल 2.33 करोड़ रुपये की नकदी बरामद होने से रक्षा महकमे में हड़कंप मच गया है।

CBI के अनुसार, लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा पर रक्षा उत्पादों के निर्माण और निर्यात से जुड़ी निजी कंपनियों को अनुचित लाभ पहुंचाने के बदले रिश्वत मांगने और लेने के गंभीर आरोप हैं। एजेंसी को इस संबंध में खुफिया सूचनाएं मिली थीं, जिसके बाद सत्यापन कर ट्रैप कार्रवाई की गई।

जांच में खुलासा हुआ है कि बेंगलुरु स्थित एक निजी कंपनी के प्रतिनिधि राजीव यादव और रंजीत सिंह के माध्यम से लेफ्टिनेंट कर्नल शर्मा से संपर्क साधा गया था। 18 दिसंबर को कंपनी की ओर से विनोद कुमार ने लेफ्टिनेंट कर्नल शर्मा को तीन लाख रुपये की रिश्वत दी, तभी CBI की टीम ने मौके पर दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान रिश्वत देने वाले विनोद कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है।

CBI ने इसके बाद दिल्ली स्थित लेफ्टिनेंट कर्नल शर्मा के आवास पर छापेमारी की, जहां से 2.23 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए। वहीं, उनकी पत्नी कर्नल काजल बाली के राजस्थान के श्रीगंगानगर स्थित आवास से 10 लाख रुपये नकद जब्त किए गए हैं। कर्नल काजल बाली वर्तमान में श्रीगंगानगर में 16 इन्फैंट्री डिविजन की ऑर्डनेंस यूनिट में कमांडिंग ऑफिसर के पद पर तैनात हैं।

दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उन्हें 23 दिसंबर तक CBI हिरासत में भेज दिया है। CBI का कहना है कि शुरुआती जांच में एक संगठित भ्रष्टाचार नेटवर्क के संकेत मिले हैं। एजेंसी अब इस पूरे मामले से जुड़े अन्य लोगों, निजी कंपनियों और संदिग्ध वित्तीय लेन-देन की जांच कर रही है।

CBI ने स्पष्ट किया है कि रक्षा से जुड़े संवेदनशील मामलों में भ्रष्टाचार के प्रति उसकी नीति ‘जीरो टॉलरेंस’ की है और दोषियों के खिलाफ कानून के तहत कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *