Uttarkashi News: बच्चों के साथ घर में घुसा भालू, भोजन तलाशते हुए सीसीटीवी में कैद, गांव में दहशत

उत्तरकाशी जिले में भालुओं की बढ़ती सक्रियता से ग्रामीणों में लगातार दहशत बनी हुई है। जंगल से सटे इलाकों में भालू अब आबादी वाले क्षेत्रों तक पहुंच रहे हैं। ताजा मामला भटवाड़ी ब्लॉक के टकनौर क्षेत्र अंतर्गत मल्ला गांव का है, जहां एक भालू अपने दो बच्चों के साथ भोजन की तलाश में एक घर में घुस गया। यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सामने आने के बाद ग्रामीणों की चिंता और बढ़ गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, देर रात जंगल से निकलकर भालू अपने दोनों शावकों के साथ गांव में दाखिल हुआ और सीधे एक घर के आंगन में पहुंच गया। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि भालू और उसके बच्चे घर के भीतर और आंगन में इधर-उधर घूमते रहे और खाने की तलाश करते दिखाई दिए। इस दौरान भालू के दोनों बच्चे आपस में लड़ते नजर आए, जिन्हें बाद में उनकी मां ने बीच में आकर अलग किया।

बताया जा रहा है कि भालू और उसके बच्चे काफी देर तक घर के आसपास चहल-कदमी करते रहे। गनीमत यह रही कि घटना के समय घर के सदस्य सुरक्षित स्थान पर थे, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि, इस घटना ने पूरे गांव में डर का माहौल पैदा कर दिया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि मल्ला गांव समेत आसपास के कई गांवों में भालू अक्सर घरों की छतों और आंगनों में घूमते देखे जा रहे हैं। हालात ऐसे हो गए हैं कि लोग अंधेरा होने के बाद घरों से बाहर निकलने से भी बच रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग पर आरोप लगाया है कि भालुओं की बढ़ती दहशत को रोकने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले भी भालू के हमले और उसके भय से भागने के दौरान दो महिलाओं की मौत हो चुकी है। जिले में मानव-वन्यजीव संघर्ष लगातार गंभीर होता जा रहा है। मल्ला गांव में सीसीटीवी में कैद हुई यह घटना एक बार फिर वन विभाग के लिए चेतावनी मानी जा रही है। ग्रामीणों ने मांग की है कि क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाए और भालुओं को सुरक्षित रूप से जंगल की ओर खदेड़ने के लिए प्रभावी कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *