VIDEO: ‘एक भी मिला क्या?’—घुसपैठियों पर कल्याण बनर्जी के सवाल से नितिन गडकरी मुस्कुराए, संसद में गूंजे ठहाके

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहसों का दौर जारी है। इसी बीच बुधवार को संसद परिसर से जुड़ा एक हल्का-फुल्का और मजेदार वीडियो सामने आया, जिसमें तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद कल्याण बनर्जी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बीच हंसी-मजाक देखने को मिला। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

घटना के दौरान टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी पश्चिम बंगाल में चल रही गहन मतदाता पुनरीक्षण (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन—SIR) प्रक्रिया और घुसपैठियों के मुद्दे को लेकर नितिन गडकरी से मजाकिया अंदाज में सवाल करते नजर आए। समाचार एजेंसी एएनआई के वीडियो के अनुसार, बनर्जी ने कहा, “घुसपैठियों को बाहर फेंक देंगे… एक भी मिला क्या?” इस सवाल पर नितिन गडकरी मुस्कुरा दिए और बिना कोई टिप्पणी किए आगे बढ़ गए।

वीडियो में यह भी देखा गया कि इसके बाद कल्याण बनर्जी ने नितिन गडकरी को हल्के अंदाज में रोककर उनके कान में कुछ कहा। इस पर भी केंद्रीय मंत्री मुस्कुराते हुए अपनी कार की ओर बढ़ते दिखे। इसी दौरान नितिन गडकरी ने अपनी कार की ओर इशारा करते हुए बताया कि यह हाइड्रोजन से चलने वाली कार है।

नितिन गडकरी द्वारा कार की खूबियां गिनाने पर कल्याण बनर्जी ने चुटकी लेते हुए कहा, “आप क्या करेंगे इतना लेकर, एक-दो हमारे पास भी भेज दीजिए।” उन्होंने आगे मजाक में यह भी जोड़ा कि “आप जो अपने नौकर-वौकर के पास भेजते हैं, वही हमारे पास भेज दीजिए।” टीएमसी सांसद की इस टिप्पणी पर वहां मौजूद अन्य सांसद ठहाके लगाने लगे।

गौरतलब है कि संसद के शीतकालीन सत्र में वंदे मातरम, मनरेगा का नाम बदले जाने समेत कई मुद्दों पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच लगातार टकराव देखने को मिल रहा है। ऐसे माहौल में गडकरी और बनर्जी के बीच हुआ यह मजाकिया संवाद सदन की गंभीर राजनीति के बीच एक सुकून भरे पल के रूप में सामने आया।

उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने आगामी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में गहन मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया शुरू की है। इस प्रक्रिया के तहत अब तक लगभग 58 लाख नाम मतदाता सूची से हटाए जा चुके हैं। आंकड़ों के अनुसार, 27 अक्टूबर तक राज्य के कुल 7.66 करोड़ मतदाताओं में से केवल 7.08 करोड़ मतदाताओं को ही मसौदा मतदाता सूची में शामिल किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *