Uttarakhand IPS Transfer: उत्तराखंड में 15 आईपीएस अफसरों के तबादले, तृप्ति भट्ट को मिली अपर सचिव गृह व फायर सर्विस की कमान

Uttarakhand News: प्रदेश में 15 आईपीएस अफसरों के तबादले, तृप्ति भट्ट को मिली गृह व फायर सर्विस की बड़ी जिम्मेदारी

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। गृह विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी आदेश में कई वरिष्ठ अधिकारियों के प्रभार बदले गए, जबकि कुछ को नई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गईं।

इन तबादलों में सबसे प्रमुख बदलाव आईपीएस तृप्ति भट्ट का है, जिन्हें अपर सचिव गृह एवं कारागार के साथ एसपी फायर सर्विस का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।


आईजी स्तर पर प्रमुख बदलाव

  • आईजी विम्मी सचदेवा रमन से मुख्यालय का प्रभार हटाया गया है, हालांकि प्रोविजनिंग एवं मॉडर्नाइजेशन उनके पास रहेगा।
  • पीएसी में तैनात आईपीएस नीरू गर्ग को नया आईजी फायर सर्विस नियुक्त किया गया है।
  • आईजी कृष्ण कुमार वी.के. से सीआईडी का प्रभार हटकर इसे आईजी अरुण मोहन जोशी को दे दिया गया है। अब कृष्ण कुमार केवल पुलिस दूरसंचार संभालेंगे।
  • आईजी मुख्तार मोहसिन से फायर सर्विस हटाकर उन्हें जीएपी (गवर्नमेंट आर्म्ड पुलिस) की जिम्मेदारी दी गई है।
  • आईजी करण सिंह नगन्याल को आईजी कारागार बनाया गया है।
  • आईपीएस नीलेश आनंद भरणे से पीएसी का चार्ज हटाया गया है, लेकिन उनकी अन्य जिम्मेदारियां यथावत रहेंगी।
  • आईपीएस सुनील कुमार मीणा से जीआरपी का प्रभार हटाया, शेष जिम्मेदारियां पूर्ववत।
  • आईपीएस योगेंद्र सिंह रावत को आईजी कार्मिक के साथ मुख्यालय का प्रभार भी दिया गया है।

डीआईजी और एसपी स्तर पर बदलाव

  • डीआईजी निवेदिता कुकरेती से फायर सर्विस का प्रभार हटकर उन्हें एसडीआरएफ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
  • आईपीएस यशवंत सिंह को सेनानायक, आईआरबी प्रथम रामनगर नियुक्त किया गया है।
  • आईपीएस रामचंद्र राजगुरु को एसपी पुलिस मुख्यालय का प्रभार दिया गया।
  • आईपीएस सरिता डोबाल को एसपी एटीएस बनाया गया है।
  • आईपीएस हरीश वर्मा को सेनानायक, 40वीं वाहिनी पीएसी, हरिद्वार की जिम्मेदारी मिली है।

राज्य सरकार द्वारा किए गए इन व्यापक तबादलों से पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली में बदलाव आने की संभावना है, साथ ही कई जिलों और इकाइयों में नए नेतृत्व के साथ बेहतर प्रशासनिक प्रबंधन की उम्मीद जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *