CWC 2025: सेमीफाइनल के बाद जेमिमा पर बरसे 1000 मैसेज, अनजान नंबरों से परेशान होकर हटाया WhatsApp

CWC 2025: अनजान नंबरों से आए 1000 मैसेज, सेमीफाइनल के बाद जेमिमा को अनइंस्टॉल करना पड़ा WhatsApp

महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 में भारतीय टीम के लिए मैच जिताने वाली शानदार पारी खेलने वाली जेमिमा रॉड्रिग्स ने एक दिलचस्प अनुभव साझा किया है। उन्होंने बताया कि सेमीफाइनल की बेहतरीन पारी के बाद उनके मोबाइल पर बधाइयों और कॉल्स की ऐसी बाढ़ आ गई कि उन्हें मजबूरी में व्हाट्सएप अनइंस्टॉल करना पड़ा।

जेमिमा के मुताबिक उनका नंबर किसी तरह अनजान लोगों तक पहुंच गया था, जिसके बाद फोन लगातार बजता रहा और मानसिक रूप से उनका ध्यान फाइनल की तैयारियों से भटकने लगा।


“फोन में 1000 से ज्यादा मैसेज थे” – जेमिमा

क्रिकबज से बातचीत में जेमिमा ने खुलासा किया—
“सेमीफाइनल के बाद फोन रुक ही नहीं रहा था। मुझे नहीं पता मेरा नंबर बाहर कैसे पहुंच गया। सच में, करीब 1000 व्हाट्सएप मैसेज आए थे।”

उन्होंने कहा कि फाइनल से पहले उन्हें शांति और फोकस की जरूरत थी, लेकिन लगातार नोटिफिकेशन आने से वे परेशान होने लगीं।


फाइनल से पहले लिया बड़ा कदम

मैच की तैयारी पर असर न पड़े, इसलिए जेमिमा ने फैसला किया कि वे व्हाट्सएप और सोशल मीडिया दोनों से कुछ दिनों के लिए दूर रहेंगी।
एप हटाने से पहले उन्होंने अपने 4–5 सबसे करीबी लोगों को बता दिया कि जरूरत पड़ने पर वे सामान्य कॉल या एसएमएस का इस्तेमाल करें।

उन्होंने बताया कि सेमीफाइनल के बाद सिर्फ एक पोस्ट डाला और फिर फाइनल तक पूरी तरह ऑफलाइन रहीं।


टूर्नामेंट के बाद फिर दिखे अपने ही वीडियो

टूर्नामेंट खत्म होने के बाद जब जेमिमा ने सोशल मीडिया दोबारा खोला तो उनका पूरा फीड उनकी ही उपलब्धियों से भरा हुआ था।
उन्होंने कहा—
“आज भी इंस्टाग्राम खोलती हूं तो मेरी ही रील्स और वीडियो सामने आ जाती हैं। कोई न कोई मेरे बारे में बात कर रहा होता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *