Madhuri Dixit Video: 58 की उम्र में ‘एक दो तीन’ पर थिरकीं माधुरी दीक्षित, वायरल वीडियो पर फैंस बोले—‘जादू अब भी बरकरार’

प्रमोशन इवेंट में माधुरी दीक्षित का धमाकेदार डांस, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री माधुरी दीक्षित एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गई हैं। अपनी अपकमिंग सीरीज ‘मिसेज देशपांडे’ के प्रमोशनल इवेंट के दौरान माधुरी ने स्टेज पर सभी को चौंकाते हुए अपने आइकॉनिक गाने ‘एक दो तीन’ पर शानदार परफॉर्मेंस दिया।
58 साल की उम्र में भी उनकी ऊर्जा, एक्सप्रेशन और डांसिंग स्टाइल देखकर फैंस दंग रह गए और वीडियो तेजी से वायरल होने लगा।

‘तेजाब’ के गाने पर एक बार फिर दिखा पुराना जादू

इवेंट में जैसे ही माधुरी ने ‘एक दो तीन’ के स्टेप्स दोहराए, वहां मौजूद लोग तालियों और सीटियों के साथ उनका उत्साह बढ़ाने लगे। कई लोगों ने कहा कि यह परफॉर्मेंस उन्हें 80 के दशक की याद दिला गया, जब माधुरी के इस गाने ने पूरे देश में हलचल मचा दी थी।

फैंस के रिएक्शन—“धरती की बेस्ट डांसर”

माधुरी के इस वीडियो पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं।

  • एक यूजर ने लिखा—“58 में भी ऐसा ग्रेस? अद्भुत! आप धरती की सबसे बेहतरीन डांसर हैं।”
  • दूसरे ने कहा—“माधुरी का जादू कभी कम नहीं होता।”
    कई फैंस ने उनकी ब्यूटी और फिटनेस की भी जमकर तारीफ की है।

‘मिसेज देशपांडे’ के ट्रेलर ने बढ़ाई उत्सुकता

डांस वीडियो के साथ-साथ माधुरी की नई सीरीज ‘मिसेज देशपांडे’ का ट्रेलर भी चर्चा का विषय बना हुआ है।
इस बार माधुरी एक बेहद अलग भूमिका—एक साइको किलर महिला—के किरदार में नजर आएंगी।
ट्रेलर में वह शांत, सलीकेदार और खूबसूरत दिखती हैं, लेकिन उनके भीतर छिपा एक गहरा राज कहानी को रोमांचक मोड़ देता है।

उनके इंटेंस एक्सप्रेशन और रहस्यमयी किरदार ने दर्शकों की दिलचस्पी और बढ़ा दी है।

पहली बार ऐसा सस्पेंस-भरा रोल

अब तक रोमांटिक, डांसिंग और मिलनसार पात्रों में नजर आने वाली माधुरी के लिए यह एक बिल्कुल नया अनुभव है।
उनके इस किरदार को देखकर साफ है कि वह हर तरह की भूमिकाओं में खुद को ढालने वाली एक बहुमुखी अभिनेत्री हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *