Maithili Thakur: मधुबनी साड़ी और मिथिला पाग में विधायक बनीं, बोलीं– ये मेरी जिंदगी का नया अध्याय
दरभंगा/पटना। लोकगायिका से विधायक बनी मैथिली ठाकुर ने सोमवार को बिहार विधानसभा के 18वें सत्र के पहले दिन शपथ ली। दरभंगा के अलीनगर से सबसे युवा विधायक के रूप में शपथ ग्रहण करने वाली मैथिली का पारंपरिक पीली मधुबनी साड़ी और मिथिला पाग में लुक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया।
संगीत की दुनिया से राजनीति की ओर कदम रखते हुए यह क्षण उनके लिए और समर्थकों के लिए बेहद खास रहा।
मैथिली भाषा में ली शपथ, बढ़ाया मिथिला का गौरव
शपथ ग्रहण समारोह में विधायकों को हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू और मैथिली में शपथ लेने का विकल्प दिया गया।
मैथिली ठाकुर ने अपनी सांस्कृतिक जड़ों को सम्मान देते हुए मैथिली भाषा में शपथ ली। उनका यह कदम मिथिला की संस्कृति और पहचान को विधानसभा में मजबूती से पेश करने का प्रतीक बना।
सोशल मीडिया पर छाया उनका लुक
पीली मधुबनी साड़ी और पारंपरिक पाग में मैथिली का यह रूप सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहा।
लोगों ने उनकी तस्वीरों और वीडियो को साझा करते हुए उनकी सादगी और मिट्टी से जुड़ाव की सराहना की।
शपथ ग्रहण के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा—
“आज का दिन मेरी जिंदगी का नया अध्याय है। विधानसभा में पहुंचना सिर्फ सम्मान नहीं, बल्कि बड़ी जिम्मेदारी भी है, जिसे मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाना चाहती हूं।”
इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा, प्राप्त हुई लाखों शुभकामनाएं
मैथिली ने शपथ ग्रहण का वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया।
कुछ ही घंटों में लाखों लोगों ने इसे देखा और बधाई दी। पोस्ट में उन्होंने लिखा—
“भारत माता की जय।”
संगीत से राजनीति तक का नया सफर
लोकगायिका के रूप में पहचान बनाने वाली मैथिली ठाकुर अब राजनीति में नई ऊर्जा के साथ कदम रख चुकी हैं।
उनकी नई भूमिका में उनकी संस्कृति और मिथिला की विरासत की झलक हर कदम पर दिखाई देती है।
भविष्य में उनका यह राजनीतिक सफर किस दिशा में जाएगा, यह आने वाला समय बताएगा, लेकिन फिलहाल इतना तय है कि मैथिली ठाकुर ने अपनी नई जिम्मेदारी को पूरे आत्मविश्वास और समर्पण के साथ अपनाया है।