नैनीताल: मॉर्निंग वॉक के दौरान लोगों के बीच पहुंचे सीएम धामी, जनसंवाद व निरीक्षणों में बिताई सुबह
नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार सुबह नैनीताल में मॉर्निंग वॉक पर निकले और इस अवसर को जनसंवाद में बदलते हुए आम लोगों, पर्यटकों और स्कूली बच्चों से मुलाकात की। उन्होंने पंत पार्क में नयना देवी मंदिर के निर्माणाधीन प्रवेश द्वार और आसपास चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण कर संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बुधवार को नैनीताल पहुंचे सीएम धामी गुरुवार सुबह करीब सात बजे एटीआई से पंत पार्क की ओर पैदल निकले। रास्ते में उन्होंने स्थानीय नागरिकों का हालचाल जाना और उनसे क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं एवं सुझावों पर चर्चा की। विशेष रूप से ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों से भी उन्होंने बातचीत कर उनकी स्थिति और आवश्यकताओं को समझा।
पंत पार्क पहुंचकर मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित नयना देवी मंदिर के गेट का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मानसखंड मिशन के अंतर्गत मंदिर परिसर को भव्य स्वरूप देने के लिए स्वीकृत 11 करोड़ रुपये से चल रहे सभी सौंदर्यीकरण कार्यों को तय समय सीमा में पूरा किया जाए। उन्होंने डीएसए मैदान के विकास कार्य, बलिया नाला और ठंडी सड़क पर भूस्खलन रोकथाम परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट भी अधिकारियों से प्राप्त की।
जनसंवाद के बीच मुख्यमंत्री ने स्थानीय स्टॉल पर चाय भी बनाई और उपस्थित लोगों के साथ चाय पीते हुए उनकी बातें सुनीं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में बढ़ती ठंड को देखते हुए सभी रैन बसेरों में व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया है, ताकि जरूरतमंदों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो।
निरीक्षण और जनसंवाद के दौरान सीएससी चन्द्र शेखर रावत, जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट, डीएम ललित मोहन रयाल, एसएसपी मंजुनाथ टीसी, एसडीएम नवाजिश खलिख, लोनिवि ईई रत्नेश सक्सेना, ईओ रोहिताश शर्मा, तहसीलदार अक्षय भट्ट, मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की सहित कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।