UP: अवैध प्रेम संबंधों की खींचतान में गई मजदूर की जान, पत्नी के प्रेमी ने चाकू से उतारा मौत के घाट; पत्नी पर भी मिलीभगत का आरोप
बागपत। जिले के घनश्यामदास मार्ग स्थित नई बस्ती में रविवार देर शाम एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जिसमें अवैध संबंधों के आरोपों को लेकर विवाद ने एक मजदूर की जान ले ली। रियासत (33) नामक युवक की उसके ही घर में चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। आरोप उसकी पत्नी के कथित प्रेमी समीर पर है, जो पूर्व सभासद का बेटा बताया गया है। मृतक के परिजनों ने पत्नी पर भी प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया है।
विरोध करने पर भड़का प्रेमी, चाकू से किए ताबड़तोड़ वार
रियासत के फुफेरे भाई अबलू ने बताया कि वह नई बस्ती में अपने परिवार के साथ रहता था और ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था। रविवार शाम घर लौटने पर उसे अपनी पत्नी के प्रेमी समीर को घर में मौजूद देखकर गुस्सा आ गया। इस पर रियासत ने घर में आने का विरोध किया, जिससे विवाद बढ़ गया।
अबलू के मुताबिक, विवाद के दौरान समीर ने अचानक चाकू निकालकर रियासत पर हमला कर दिया। उसने उसकी कमर और गर्दन पर चार–पांच वार किए। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी पास आए, तो आरोपी मौके से भाग निकला। गंभीर हालत में मोहल्ले के लोगों ने रियासत को अस्पताल ले जाने का प्रयास किया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
पत्नी पर भी हत्या की साजिश में शामिल होने का दावा
अबलू ने पुलिस से शिकायत में आरोप लगाया कि समीर के साथ रियासत की पत्नी भी हत्या में शामिल थी और उसने ही समीर को घर बुलाया था। पुलिस ने मामले में मृतक की पत्नी, पड़ोसियों और अन्य लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।
15 वर्षों से बागपत में कर रहा था मजदूरी
रियासत मूल रूप से हापुड़ जिले के भटियाना गांव का रहने वाला था। वह करीब 14–15 वर्षों से बागपत में रहकर ईंट भट्ठे पर काम करता था। करीब दस साल पहले उसकी शादी मुजफ्फरनगर की एक युवती से हुई थी। उनके परिवार में दो बेटियां और एक बेटा है।
पुलिस ने कहा—“जो दोषी होगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई”
एसपी सूरज कुमार राय ने बताया कि घटना अवैध संबंधों से जुड़े विवाद में हुई है।
“मजदूर की हत्या उसकी पत्नी के प्रेमी ने की है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।” — सूरज कुमार राय, एसपी