Bareilly News: पोकलेन और बुलडोजर की मदद से गिराया गया अवैध भवन, धूल के गुबार से थमी राह
बरेली में बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) ने मौलाना तौकीर रजा के करीबी माने जाने वाले मोहम्मद आरिफ के अवैध तीन मंजिला शोरूम को रविवार शाम पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। पीलीभीत बाइपास रोड किनारे स्थित इस भवन को गिराने में प्राधिकरण को दो दिन लगे।
शनिवार को शुरू हुई कार्रवाई में इमारत की मजबूत संरचना के कारण बुलडोजर कई घंटों तक भी इसे नहीं तोड़ पाए। रविवार को पोकलेन मशीन की सहायता से लगातार वार किए गए और अंततः शाम 5 बजे यह विशालकाय भवन जमींदोज हो गया। गिरते ही इलाके में घना धूल का गुबार फैल गया, जिससे सड़क पर कुछ देर आवाजाही प्रभावित रही।
बिना नक्शा पास कर बनाया गया था शोरूम
BDA अधिकारियों ने बताया कि यह इमारत बिना नक्शा स्वीकृत कराए बनाई गई थी।
वर्ष 2024 में प्राधिकरण ने
- नोटिस जारी किया,
- सुनवाई का मौका भी दिया,
लेकिन आरिफ की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आने पर कार्रवाई को आगे बढ़ाया गया।
नामी गारमेंट स्टोर भी था संचालित
आरिफ ने अपने बरातघर ‘फ्लोरा गार्डन’ के पास यह शानदार तीन मंजिला भवन बनाया हुआ था।
इमारत में एक प्रसिद्ध गारमेंट कंपनी का शोरूम चल रहा था।
शनिवार सुबह ही पुलिस और BDA की टीम ने शोरूम मालिक को दुकान खाली करने के निर्देश जारी कर दिए थे। कार्रवाई शुरू होते ही सामान निकालने की अफरा-तफरी मच गई।
शनिवार को छह घंटे चला था बुलडोजर ऑपरेशन
शनिवार दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक लगातार बुलडोजर और मजदूरों की टीम इमारत गिराने की कोशिश करती रही,
लेकिन मजबूती के कारण यह ढांचा खड़ा रहा।
बार-बार पोकलेन मशीन को एक ही हिस्से पर चलाने के बाद भी दीवारें टूट नहीं पा रही थीं।
रविवार को कार्रवाई दोबारा शुरू की गई और लगभग छह घंटे में पूरी इमारत ढहा दी गई।
जगतपुर मार्केट में 16 दुकानें भी गिरीं
शनिवार को BDA की टीम ने जगतपुर स्थित अवैध मार्केट पर भी कार्रवाई की।
पोकलेन मशीन चलाकर 16 अवैध दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया।
यह कार्रवाई मुख्य शोरूम के ध्वस्तीकरण के साथ-साथ समानांतर रूप से पूरी की गई।