Anmol Bishnoi Extradition: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का मास्टरमाइंड अमेरिका से भारत लाया जाएगा, दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का मुख्य आरोपी अनमोल बिश्नोई अमेरिका से भारत लाया जा रहा, IGI एयरपोर्ट पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था

नई दिल्ली। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से भारत लाने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। वह बुधवार सुबह करीब 10 बजे दिल्ली पहुंचेगा, जिसके लिए इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर सुरक्षा एजेंसियों ने विशेष टीमें तैनात कर दी हैं।

प्रत्यर्पण प्रक्रिया पूरी, भारत में कड़ी निगरानी

सूत्रों के अनुसार, अमेरिकी अधिकारियों ने अनमोल को औपचारिक रूप से डिपोर्ट कर दिया है। भारतीय एजेंसियां उसकी यात्रा पर करीबी नजर रखे हुए हैं। दिल्ली पहुंचते ही उसे किस एजेंसी की हिरासत में दिया जाएगा, इस पर विचार-विमर्श जारी है क्योंकि उसके खिलाफ कई राज्यों में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।


पीड़ित परिवार को भी मिला आधिकारिक ईमेल

मृतक नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने बताया कि उन्हें अमेरिकी अधिकारियों की ओर से ईमेल प्राप्त हुआ है जिसमें पुष्टि की गई है कि अनमोल बिश्नोई को भारत भेज दिया गया है।

जीशान ने कहा,
“हम नहीं जानते कि इसका क्या अर्थ है, लेकिन इतना निश्चित है कि अनमोल अब भारत की हिरासत में आने वाला है। पीड़ित परिवार होने के नाते हमारा ईमेल अमेरिकी एजेंसियों के पास पंजीकृत है जिससे हमें लगातार अपडेट मिल सके।”


12 अक्टूबर 2024 को हुई थी हत्या

नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर 2024 को मुंबई के बांद्रा क्षेत्र में उनके कार्यालय के बाहर गोली मारकर हत्या की गई थी।

मुंबई पुलिस इस मामले में 26 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और चार्जशीट में अनमोल बिश्नोई को मुख्य साजिशकर्ता बताया गया है।

जांच में सामने आया कि—

  • अनमोल ने विदेश में रहते हुए हत्या की योजना तैयार की।
  • गिरफ्तार आरोपियों के फोन से मिले वॉइस क्लिप्स उसकी आवाज से मेल खाते पाए गए।
  • बरामद ऑडियो में वह सहयोगियों को हत्या करने के निर्देश देता सुना गया।

इन सभी साक्ष्यों को पुलिस ने चार्जशीट में शामिल किया है, जिससे उसकी भूमिका और भी स्पष्ट हो जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *