देहरादून आईएसबीटी पर सीएम धामी का औचक निरीक्षण: गंदगी देखकर नाराज, खुद उठाई झाड़ू; अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

देहरादून: आईएसबीटी में गंदगी देख भड़के सीएम धामी, खुद की सफाई—अधिकारियों में मचा हड़कंप

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को देहरादून आईएसबीटी का औचक निरीक्षण कर अधिकारियों को चौंका दिया। सचिवालय से निकलने के बाद वे सीधे आईएसबीटी पहुंचे, जहां अचानक उनके पहुंचते ही व्यवस्थाओं का सच सामने आ गया। परिसर में फैली गंदगी देखकर सीएम धामी नाराज हो उठे और जिम्मेदार अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई।

निरीक्षण के दौरान सीएम धामी ने सफाई कर्मचारी को बुलाया और खुद झाड़ू उठाकर सफाई शुरू कर दी। उन्होंने अधिकारियों से दो टूक कहा कि “सफाई और व्यवस्था सिर्फ फाइलों में नहीं, जमीन पर नजर आनी चाहिए। अगली बार आने पर व्यवस्थाएं दुरुस्त न मिलीं तो कार्रवाई तय है।”


यात्री सुविधाओं, प्रबंधन और साफ-सफाई का विस्तृत निरीक्षण

मुख्यमंत्री ने आईएसबीटी के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण कर यात्री सुविधाओं, संचालन व्यवस्था और प्रबंधन की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने देखा कि परिसर में धूल, कचरा और गंदगी जमा है। इस स्थिति पर नाराजी जताते हुए उन्होंने एमडीडीए और परिवहन विभाग के अधिकारियों को नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

सीएम धामी ने आदेश दिए कि—

  • सभी प्लेटफार्म और प्रतीक्षालयों की नियमित सफाई हो
  • स्वच्छता से जुड़े सूचना पट्ट लगाए जाएं
  • यात्रियों को प्रदूषण और धूल-मुक्त वातावरण मिले

उन्होंने एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी को स्वच्छता सुधार की प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने और उसे जल्द लागू करने के निर्देश भी दिए।


पर्यटन राज्य में स्वच्छ परिवहन केंद्र अत्यंत आवश्यक: मुख्यमंत्री

सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड एक प्रमुख पर्यटन और तीर्थ राज्य है, जहां हर साल करोड़ों पर्यटक आते हैं। ऐसे में बस अड्डे, रेलवे स्टेशन व अन्य परिवहन केंद्रों पर उच्च स्तर की स्वच्छता को सुनिश्चित करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में जल्द ही व्यापक स्वच्छता अभियान शुरू किया जाएगा।


यात्रियों से बस में बैठकर लिया फीडबैक

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री एक बस में बैठ गए और यात्रियों से बातचीत की। उन्होंने उनसे पूछा कि—

  • बस सेवा कैसी है?
  • यात्रा का अनुभव कैसा रहता है?
  • किन क्षेत्रों में सुधार की जरूरत महसूस होती है?

यात्रियों ने सीएम को सकारात्मक प्रतिक्रिया दी, साथ ही कुछ सुझाव भी साझा किए। मुख्यमंत्री ने उन्हें भरोसा दिया कि उनकी समस्याओं और सुझावों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *