Haq Box Office Collection: दूसरे हफ्ते में ढही ‘हक’, इमरान–यामी की कोर्टरूम ड्रामा फिल्म की कमाई दसवें दिन भी कमजोर

Haq Box Office Collection Day 10: दसवें दिन भी नहीं सुधरी ‘हक’ की रफ्तार

इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म ‘हक’ अपनी रिलीज के दस दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। शुरुआत से ही सुस्त चल रही यह कोर्टरूम ड्रामा फिल्म दूसरे हफ्ते में और नीचे फिसल गई है। रविवार को भी फिल्म को वह उछाल नहीं मिल पाया, जिसकी मेकर्स को उम्मीद थी।


दसवें दिन का कलेक्शन—उम्मीदों से काफी कम

रिलीज के पहले दिन फिल्म ने 1.75 करोड़ रुपये की औसत ओपनिंग की थी। इसके बाद लगातार गिरावट का दौर शुरू हुआ और दूसरे शुक्रवार को कलेक्शन 65 लाख रुपये तक गिर गया।
दसवें दिन यानी रविवार को भी फिल्म कमाई में खास बढ़त नहीं बना सकी और केवल 98 लाख रुपये जुटा पाई।


10 दिनों का कुल बिजनेस

‘हक’ ने दस दिनों में कुल मिलाकर 16.73 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया है।
जबकि फिल्म का अनुमानित बजट 25–30 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। ऐसे में यह आंकड़ा बेहद कम माना जा रहा है और फिल्म के रिकवरी की राह मुश्किल होती दिख रही है

फिल्म गंभीर विषय पर आधारित होने के कारण सीमित वर्ग को ही आकर्षित कर पाई, वहीं कमजोर वर्ड-ऑफ-माउथ और कम प्रमोशन के चलते इसकी पकड़ और ढीली पड़ गई।


दे दे प्यार दे 2 से कड़ी टक्कर

सिनेमाघरों में अजय देवगन की ‘दे दे प्यार दे 2’ लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है।
इसकी मजबूत पकड़ का सीधा असर ‘हक’ के कलेक्शन पर पड़ा है।
जहां बड़े बजट और स्टार पावर वाली फिल्म थिएटरों में दर्शकों को खींच रही है, वहीं ‘हक’ कंटेंट-ड्रिवन होने के बावजूद मुकाबले में कमजोर साबित हो रही है।


शाह बानो केस से प्रेरित कहानी

फिल्म की कहानी देश में बहुचर्चित शाह बानो केस पर आधारित है, जिसने अपने समय में सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर बड़ी बहस छेड़ी थी।
निर्देशक सुपर्ण वर्मा ने इस विषय को कोर्टरूम ड्रामा शैली में पेश किया है।
यामी गौतम और इमरान हाशमी ने अपने किरदारों में भावनात्मक गहराई लाने की कोशिश की है, मगर
धीमा स्क्रीनप्ले और भारी नैरेटिव फिल्म को बड़े दर्शक वर्ग से जोड़ने में असफल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *