लखीमपुर खीरी में दर्दनाक हादसा: कंटेनर की टक्कर से स्कूटी सवार तीन छात्राओं की मौत

लखीमपुर खीरी: कंटेनर की चपेट में आने से तीन छात्राओं की मौत, स्कूटी से लौट रही थीं घर

लखीमपुर खीरी जिले के हैदराबाद थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक भयावह सड़क हादसा हुआ। स्कूल की छुट्टी के बाद स्कूटी से घर लौट रही तीन छात्राओं को तेज रफ्तार कंटेनर ने रौंद दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा अहमदनगर–हैदराबाद मार्ग पर हुआ, जहां स्थानीय लोग घटनास्थल पर बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए।


बुआ-भतीजी व सहेली की दर्दनाक मौत

मरने वाली छात्राओं की पहचान साहिबा (17), खदीजा (13) और दिक्शा (18) निवासी बिलहरी के रूप में हुई। साहिबा और खदीजा बुआ-भतीजी थीं, जबकि दिक्शा उनकी सहेली थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार कंटेनर ने सामने से स्कूटी को टक्कर मारी और तीनों को रौंदता हुआ निकल गया। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।


अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। हैदराबाद थाना पुलिस ने तीनों छात्राओं को सीएचसी भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
एसडीएम प्रतीक्षा त्रिपाठी और पुलिस अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
साहिबा और दिक्शा सीजीएन पीजी कॉलेज में बीए की छात्राएं थीं, जबकि खदीजा सातवीं कक्षा की छात्रा थी।


12 घंटे में दूसरी बड़ी दुर्घटना

जिले में यह 12 घंटे के भीतर दूसरी बड़ी सड़क दुर्घटना है। इससे पहले शुक्रवार रात भीरा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी थी, जिसमें तीनों की मौके पर मौत हो गई थी। टक्कर के बाद कार नहर में गिर गई और उसमें सवार लोग फरार हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *