सेलाकुई में राज्य कर विभाग की छापेमारी, करोड़ों की टैक्स चोरी का मामला उजागर
देहरादून के सेलाकुई क्षेत्र में राज्य कर विभाग की विशेष अन्वेषण शाखा (एसटीएफ) ने फूड सप्लीमेंट बनाने वाली एक कंपनी पर बड़ी छापेमारी की है। जांच में विभाग ने कंपनी द्वारा लगभग पांच करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का खुलासा किया है। पकड़े जाने पर कंपनी ने मौके पर ही 1.75 करोड़ रुपये टैक्स के रूप में जमा करा दिए।
सुबह-सुबह टीम ने की संयुक्त कार्रवाई
राज्य कर आयुक्त सोनिका के आदेश पर आयुक्त पीएस डुंगरियाल और अपर आयुक्त अजय कुमार ने एक जांच टीम को छापेमारी के लिए भेजा। शुक्रवार सुबह टीम ने कंपनी के कार्यालय और गोदाम दोनों जगहों पर एक साथ कार्रवाई शुरू की।
टीम ने सिस्टम डाटा, ई-वे बिल, इनवॉइस, खरीद-बिक्री रजिस्टर सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त कर लिए।
फर्जी बिलिंग और रिकॉर्ड गड़बड़ी के संकेत
प्रारंभिक जांच में चौंकाने वाली बातें सामने आईं।
- कंपनी के खरीद और बिक्री के आंकड़ों में बड़ा अंतर पाया गया।
- ई-वे बिल में जिन वाहनों का नंबर दर्ज था, वे किसी भी टोल प्लाजा पर दर्ज नहीं हुए, जिससे फर्जी बिलिंग की पुष्टि होती है।
विभाग ने इसे बड़ी कर चोरी की साजिश माना है और रिकॉर्ड की गहन पड़ताल जारी है।
जांच अधिकारी बोले—कंपनी ने स्वीकार की गलती
राज्य कर विभाग के उपायुक्त और जांच अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि कंपनी ने टैक्स चोरी स्वीकार कर ली है और 1.75 करोड़ रुपये जमा करा दिए हैं। उन्होंने कहा कि दस्तावेजों की जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई तय होगी।
कार्रवाई में विभाग के अधिकारी टीआर चन्याल, अलीशा बिष्ट, असद अहमद, कंचन थापा और अनुराग पाठक शामिल रहे।