देहरादून: लंबे इंतज़ार के बाद उत्तराखंड एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर के वन खेलों की मेजबानी कर रहा है। बुधवार को देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज स्टेडियम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीप प्रज्वलित कर 28वीं अखिल भारतीय वन क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर स्टेडियम में वन विभाग के अधिकारियों, खिलाड़ियों और स्थानीय नागरिकों की भारी भीड़ देखने को मिली। मुख्यमंत्री धामी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि “वन कर्मियों के बीच खेलों का यह उत्सव टीम भावना, अनुशासन और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का प्रतीक है। उत्तराखंड को इस आयोजन की मेजबानी पर गर्व है।”
गौरतलब है कि यह प्रतियोगिता 14 साल बाद उत्तराखंड में आयोजित हो रही है। इस बार के आयोजन में देश के 42 राज्य, केंद्र शासित प्रदेश और वन संस्थान शामिल हैं। प्रतिभागी एथलेटिक्स, फुटबॉल, क्रिकेट, कबड्डी, टेबल टेनिस, बैडमिंटन जैसे कई खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
प्रतियोगिता 16 नवंबर तक चलेगी और आयोजन स्थल पर विशेष सुरक्षा और सुविधा व्यवस्थाएं की गई हैं। वन विभाग के अनुसार, इस आयोजन से न केवल खेल प्रतिभाओं को मंच मिलेगा, बल्कि राज्यों के बीच आपसी सहयोग और सौहार्द को भी मजबूती मिलेगी।
मुख्यमंत्री के साथ इस मौके पर कई वरिष्ठ अधिकारी और वन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। उद्घाटन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने माहौल को और भी उत्सवमय बना दिया।
उत्तराखंड में इस आयोजन के साथ एक बार फिर खेल और पर्यावरण संरक्षण का संगम देखने को मिल रहा है।