Biz Updates: ओएनजीसी ने 6 रुपये का डिविडेंड घोषित किया, एसके फाइनेंस का मुनाफा 21% बढ़ा; ब्रिटानिया के एमडी वरुण बेरी ने दिया इस्तीफा

तेल की कीमतों में गिरावट के बीच ओएनजीसी का मुनाफा 18% घटा, 6 रुपये का लाभांश घोषित

तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करते हुए 9,848 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ की घोषणा की है। यह पिछले वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले 18 फीसदी कम है। कंपनी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में कमी इसका मुख्य कारण रही।
ओएनजीसी के बोर्ड ने प्रति शेयर 6 रुपये का लाभांश (डिविडेंड) देने की मंजूरी भी दी है। कंपनी जमीन और समुद्र तल दोनों से कच्चा तेल निकालती है, जिसे रिफाइनरियों को बेचकर पेट्रोल और डीजल में बदला जाता है।


एसके फाइनेंस को 21% अधिक मुनाफा, एयूएम 14,362 करोड़ तक पहुंचा

जयपुर स्थित गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी एसके फाइनेंस लिमिटेड ने 2025-26 की पहली छमाही में 21 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 179 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ राजेन्द्र कुमार सेतिया ने बताया कि इस अवधि में कंपनी की प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां (AUM) 21 फीसदी बढ़कर 14,362 करोड़ रुपये हो गईं। यह एनबीएफसी वर्तमान में देश के 13 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कार्यरत है।


वरिष्ठ नागरिकों के लिए सस्ती घरेलू देखभाल प्रणाली की जरूरत: नीति आयोग

नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी.के. पॉल ने कहा कि सरकार और निजी क्षेत्र को मिलकर वरिष्ठ नागरिकों के लिए सस्ते घरेलू देखभाल मॉडल विकसित करने चाहिए।
उन्होंने सीआईआई (CII) के एक कार्यक्रम में कहा कि ऐसे मॉडलों को पारंपरिक चिकित्सा और आधुनिक टेलीमेडिसिन तकनीक के संयोजन से तैयार किया जा सकता है।
पॉल ने बताया कि इन मॉडलों का लक्ष्य घर बैठे उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना होना चाहिए, खासकर महिलाओं और गंभीर मरीजों के लिए।


बजाज फिनसर्व का मुनाफा 8% बढ़कर 2,244 करोड़ रुपये

बजाज फिनसर्व ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करते हुए 2,244 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ की घोषणा की। यह पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 8 फीसदी अधिक है।
कंपनी की कुल आय 33,704 करोड़ रुपये से बढ़कर 37,403 करोड़ रुपये हो गई है, जबकि ब्याज आय 19,599 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। खर्च भी बढ़कर 30,581 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष 27,741 करोड़ रुपये था।


ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के एमडी वरुण बेरी ने दिया इस्तीफा

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष, प्रबंध निदेशक और सीईओ वरुण बेरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयर में कारोबार के दौरान लगभग 7 फीसदी की गिरावट देखी गई, हालांकि बाद में यह 2.68 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।
कंपनी ने घोषणा की है कि रक्षित हर्गेव को 15 दिसंबर 2025 से नया प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त किया गया है। हर्गेव इससे पहले आदित्य बिड़ला समूह की ग्रासिम इंडस्ट्रीज में बिड़ला ओपस के सीईओ थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *