देहरादून के डीबीएस कॉलेज में छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना जारी

देहरादून : डीबीएस (पीजी) कॉलेज में छात्र संघ चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। कॉलेज प्रशासन ने लिंगदोह समिति की सिफारिशों का सख्ती से पालन करने का फैसला किया है। -नामांकन: 23 से 24 सितंबर तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे। -आमसभा: छात्र प्रतिनिधियों की आमसभा 25 सितंबर को आयोजित होगी। -पहचान पत्र: उम्मीदवारों को पहचान पत्र 26 सितंबर को दिए जाएंगे। -मतदान और मतगणना: मतदान और मतगणना 27 सितंबर को होगी। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वी. सी. पांडेय ने बताया कि छात्र संघ चुनाव के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।