कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर हरिद्वार में हर की पौड़ी पर जलाए गए हजारों दीप

हरिद्वार: उत्तराखंड की धार्मिक नगरी हरिद्वार में हर की पौड़ी पर कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर देव दीपावली बड़ी धूमधाम से मनाई गई। आपको बता दें कि हर साल की तरह इस बार भी गंगा सभा की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। देव दीपावली के अवसर पर श्री गंगा सभा, तीर्थ पुरोहितों और श्रद्धालुओं की ओर से घाटों पर हजारों दीप जलाए गए।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम को हर की पौड़ी गंगा घाट पर विशेष आतिशबाजी की गई। इस दौरान गंगा घाट पर हजारों दीप जलाकर विशेष रोशनी भी की गई। वहीं कार्तिक पूर्णिमा के स्नान के चलते कल शाम से ही श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचने शुरू हो गए थे। इस मौके पर गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि गंगा सभा का यह वार्षिक कार्यक्रम है. जिसके माध्यम से श्रद्धालु देवताओं और मां गंगा को दीप समर्पित करते हैं। इस दीपोत्सव में पूरे भारत से श्रद्धालु यहां आते हैं। सभी अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए देवताओं और पितरों को दीप दान कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।

गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर हजारों दीप जलाए गए। इस दौरान हर की पौड़ी दीयों की रोशनी से जगमगाती नजर आई। इस भव्य अलौकिक दृश्य को देखने के लिए देश-दुनिया से हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे। आपको बता दें कि हर साल यह कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस साल भी कार्यक्रम को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया।