Chardham Yatra 2024 : चारधाम यात्रा में यात्रियों को मिलेगी राहत,पंजीकरण के लिए बढाए गए काउंटर…

प्रदेश में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। वहीं यात्रा में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सरकार कार्य कर रही हैं। वहीं इसी कड़ी में जिलाधिकारी सोनिका के निर्देशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए ऋषिकेश में पंजीकरण काउंटर बढ़ाए गए हैं। वहीं अब पंजीकरण काउंटर बढ़ाने से यात्रियों को रजिस्ट्रेशन में सहूलियत तो मिलेगी ही साथ ही काउंटर पर भीड़ कम हो गई है।

बता दे कि जिलाधिकारी सोनिका ने ट्रांजिट कैंप एवं आईएसबीटी पहुंचकर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सुव्यवस्थित यात्रा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाओं को लेकर यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इस बात का गंभीरता से ख्याल रखने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने यात्रियों के ठहरने और चिन्हित किए गए स्थान पर समुचित मूलभूत सुविधाएं एवं व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए। जबकि नगर निगम के अधिकारियों को शहर में सफाई व्यवस्था बनाए रखने तथा चिन्हित स्थानों पर मोबाइल टॉयलेट आदि व्यवस्थाएं बनाए रखने के निर्देश दिए।