Uttarakhand: हल्द्वानी में फौजी की पत्नी नौ दिन से थी लापता, जंगल मे लटका मिला शव, जांच में जुटीं पुलिस…

नैनीताल

Published on April 5, 2024

उत्तराखंड से बड़े हादसे की खबर आ रही है। हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र से नौ दिन से लापता फौजी की पत्नी का शव नाले किनारे पेड़ से लटका मिला। शव बुरी तरह सड़ चुका था और शरीर के कुछ हिस्से को कुत्तों ने नोंच लिया था। लापता होने के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। बुरी तरह सड़ी हालत में मिले शव की पहचान परिजनों ने कपड़ों से की हरिपुर नायक मुखानी निवासी ललित फौज से सूबेदार के पद से रिटायर हैं। उनके दो बेटे भी फौज में हैं और वह यहां 45 वर्षीय अपनी पत्नी तारादेवी के साथ रहते थे।

बताया जा रहा है कि बीती 26 मार्च को तारा अचानक लापता हो गईं। उनका मोबाइल घर में ही था। जिसके बाद उन्होंने मुखानी पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की, लेकिन तारा का पता नहीं लगा वहीं आज कमलुवागांजा स्थित जीएनजी ग्राउंड के पीछे नाले किनारे पेड़ से लोगों ने महिला का शव लटकता देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर तारा के परिजनों को बुलाया। जिन्होंने कपड़ों से उसकी शिनाख्त की हालांकि बुलाने के बाद भी ललित मौके पर नहीं पहुंचे। जिसके बाद पुलिस ललित के घर पहुंची और फोटो दिखाकर शिनाख्त की।

ललित ने बताया कि तारा मानसिक तौर पर बीमार थी और पिछले 5 साल से उसका एम्स से इलाज चल रहा था। एसपी सिटी ने बताया कि शिनाख्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, शव के एक पैर की एड़ी को जानवरों ने नोंच दिया है। संभवत: इसी वजह से कमर के नीचे का कपड़े गायब हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।

Latest News -दें बधाईः उत्तराखंड के मनोज जोशी का NDA में चयन, हासिल की ऑल इंडिया 66वीं रैंक…Solar Eclipse 2024: इस दिन लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानें भारत में दिखाई देगा या नही…BREAKING: उत्तराखंड कांग्रेस को लग सकता है फिर बड़ा झटका, सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज…Uttarakhand News: स्कूलों में एडमिशन का बदला नियम, इन हजारों बच्चों के प्रवेश पर लटकी तलवार, जानें…Election Update: उत्तराखंड में 1365 बूथ अति संवेदनशील की श्रेणी में चिन्हित, की जा रही ये तैयारी…