देहरादून में पकड़ा गया आतंक मचाने वाला गुलदार, दो मासूमों को बना चुका था निवाला

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पिछले दो महीने से गुलदार का आतंक मचा हुआ था। जिस वजह से लोगों में खौफ बना हुआ था। वहीं कल गुरुवार सुबह इस गुलदार को पकड़ लिया गया है। कड़ी मशक्कत के बाद इस गुलदार को वन विभाग की टीम आखिरकार पकड़ने में कामयाब हुई है। बता दे कि ये वहीं गुलदार है जिसने दो बच्चों को मौत के घाट उतारा था। वहीं अब गुलदार के पकड़ में आने से  स्थानीय निवासियों एवं वन विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है।

जानकारी के अनुसार बीते 25 फरवरी को किमाड़ी क्षेत्र में एक बच्चे को गुलदार ने अपना शिकार बनाया था। इसके बाद कैनाल रोड की तरफ भी गुलदार की आमद देखी गई थी। वहीं सिगली गांव में घर के आंगन से गुलदार ने एक चार वर्षीय बच्चे को उठाकर निवाला बना लिया था। वहीं जगह जगह गुलदार का आतंक देख क्षेत्र में वन विभाग ने पिंजरे लगाए थे। जिसके बाद कल सुबह मसूरी वन प्रभाग में एक गुलदार फंसा हुआ मिला।

वन विभाग गुलदार को पकड़ने के प्रयास में लगा हुआ था। वहीं  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी गुलदार के बढ़ते हमलों के मद्देनजर वन विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ने के निर्देश दिए थे।