रूद्रपुर: शहर में बिगड़ी यातायात व्यवस्था और जाम की समस्या से निपटने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर बाजार पुलिस ने गुरूवार को बाईपास मार्ग पर अभियान चलाकर सडक में अतिक्रमण कारियों को खदेड़ दिया।
इस दौरान वीडियोग्राफी भी कराई गयी। बता दें कि काशीपुर बाईपास मार्ग पर लम्बे समय से जाम की स्थिति बनी हुयी है। शाम के समय जाम के चलते सडक पर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है।
जाम की समस्या से निपटने के लिए एसएसपी के निर्देश पर गुरुवार को बाजार पुलिस चैकी प्रभारी संदीप शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियान चलाया। इस दौरान बाईपास मार्ग पर अतिक्रमण करके व्यवसाय कर रहे लोगों को खदेड़ दिया। चैकी प्रभारी ने पुलिस चैकी क्षेत्र में अभियान चलाया।
पुलिस की कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हडकम्प मच गया। इस दौरान चैकी प्रभारी ने व्यापारियों को भी हिदायत दी कि वह सडक किनारे अतिक्रमण न करें।
किसी भी दुकानदार का सामान सडक पर मिला तो चालान की कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान पुलिस ने काशीपुर बाई पास रोड पर सडक के बीच जगह जगह खुले कटों को भी बैरिकेटिंग लगा कर बंद करा दिया।