आंध्र प्रदेश से थोड़ी देर में टकराएगा साइक्लोन मिचैंगः110 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, चेन्नई में 8 की मौत

नई दिल्ली: बंगाल की खाड़ी से 2 दिसंबर को उठा साइक्लोन मिचैंग मंगलवार दोपहर आंध्र प्रदेश के बापटला के पास नेल्लोर-मछलीपट्‌टनम के बीच टकराएगा। मौसम विभाग  के मुताबिक, इस दौरान 90 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
साइक्लोन को लेकर आंध्र प्रदेश में हाई अलर्ट है। राज्य सरकार ने तिरुपति, नेल्लोर, प्रकाशम, बापटला, कृष्णा, पश्चिम गोदावरी, कोनसीमा और काकीनाड़ा जिले में रेड अलर्ट जारी किया है। इन 8 जिलों में राहत बचाओ दल की 5-5 टीमें तैनात हैं। इसके अलावा कोस्ट गार्ड, आर्मी और नेवी के जहाज और एयरक्राफ्ट को स्टैंडबाय पर रखा गया है।
तमिलनाडु में मंगलवार को बारिश में कमी आई। रविवार-सोमवार को तूफान ने चेन्नई में काफी तबाही मचाई। अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। 16 घंटे से बंद चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन शुरू हो गया है। 4 नवंबर को रनवे पर पानी भरने की वजह से करीब 70 फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ी थीं। 30 फ्लाइट्स बेंगलुरु डायवर्ट किए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *