सड़क हादसें में कार चालक की मौत

देहरादून: चंबा-मसूरी मोटर मार्ग पर जड़पानी के पास एक कार सड़क से 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार चालक को ज्यादा चोटें आने से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। अन्य तीन घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंबा में प्राथमिक उपचार देने के बाद एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।

शनिवार को एक कार चंबा से धनोल्टी की तरफ जा रही थी , इस दौरान जड़ीपानी के पास एक ट्रक को ओवर टेक करते समय वह सामने से आ रही मैक्स से भिड़ गए। जिससे पर्यटकों की कार 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस दौरान मैक्स में बैठे चालक और उसकी पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गए।

दुर्घटना होते ही स्थानीय लोगों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू करते हुए पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से निकाल कर चंबा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पहुंचाया। वहां डाक्टर ने कार चालक तुषार पांडेय (29) निवासी पालक दिल्ली को मृत घोषित कर दिया।

गंभीर रूप से घायल टूरिस्ट बृजकिशोर (32) पुत्र कप्तान ङ्क्षसह निवासी महिपालपुर दिल्ली, बंटी (28) अनिल मिश्रा निवासी बदरपुर दिल्ली, विकास बिष्ट (28) पुत्र आनंद सिंह निवासी राजनगर गाजियाबाद यूपी और मैक्स चालक किशोरी लाल (42) पुत्र ज्योति मिस्त्री निवासी नगुधार कुटियाल गांव टिहरी और मैक्स चालक की पत्नी लक्ष्मी देवी (36) को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंबा में भर्ती कराया गया।घायलों की स्थिति ज्यादा गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।

चंबा थानाध्यक्ष एलपीएस बुटोला ने बताया कि स्थानीय लोगों के मुताबिक ट्रक ओवरटेक करने के दौरान यह हादसा हुआ। तीन घायलों को एम्स रेफर किया गया है। मैक्स सवार घायल खतरे से बाहर बताए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *