देहरादून: मणिपुर घटना के विरोध में विभिन्न संगठनों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। जिसके तहत गांधी पार्क से घंटाघर तक मानव श्रृंखला निकली गयी।
रविवार सुबह गांधी पार्क में बढ़ी संख्या में विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग एकत्रित हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए श्रृंखला रैली निकाली।
इस मौके पर सीपीआई पार्टी के समर भंडारी ने कहा मणिपुर की घटना से मातृशक्ति की भावना आहत हुई है। सरकार मातृशक्ति की बात करती है। मणिपुर की घटना के बाद महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासन में पूरे देश में हताशा और निराशा का माहोल है। जिस प्रकाश की मानवता को शर्मसार करने वाली घटनांए सामने आ रही है। उससे लोग आहत है। ऐसी घटनाओं में देश में अराजक स्थिति बन रही है। जिस पर केन्द्र सरकार कोई ध्यान नही दे रही है। उन्होंने कहा कि यदि केन्द्र सरकार ने इस मामलें में गंभीरता नही दिखाई तो सरकार की नितियों का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा।