देहरादून: मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए केदारनाथ यात्रा के लिए होने वाले नये पंजीकरण पर 15 मई तक रोक लगा दी गई हैI वहीं पूर्व में जिन यात्रियों ने पंजीकरण कराया है उन्हें दर्शन करने दिया जायेगाI इसके अलावा केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए 13 मई तक 1.45 लाख यात्री पंजीकरण करा चुके हैं। वहीं, धाम में अब तक सबसे अधिक 1.74 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं।
संयुक्त निदेशक पर्यटन योगेंद्र गंगवार ने जानकारी दी है कि मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के बाद 15 मई तक नए पंजीकरण पर रोक रहेगी लेकिन जो यात्री पहले पंजीकरण कर चुके हैं वे यात्रा कर सकेंगे।
इसके अलावा चारों धाम में अब तक पांच लाख से ऊपर यात्री दर्शन कर चुके हैं, 7 मई को मिली जानकारी के अनुसार केदारनाथ धाम में सबसे अधिक 1,74,601 यात्री दर्शन कर चुके हैं, जिसमें 9,753 पुरुष, 5,778 महिला समेत 217 बच्चे शामिल हैंI वहीं 13 मई तक 1.45 लाख यात्री पंजीकरण करा चुके है।