देहरादून: जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों और पुलिस के बीच बुधवार देर रात जमकर कहासुनी हुई। जानकारी के अनुसार, बारिश की वजह से पहलवानों ने बेड मंगवाए थे। जिसे पुलिस ने धरना स्थल पर पहुंचने से पहले ही रोक दिया। इसी दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्कामुक्की हुई।
पहलवान बजरंग पुनिया ने पुलिसकर्मियों पर बहन-बेटियों की गालियां देने और मारपीट करने का आरोप लगाया हैं।
देर रात संवाददाता सम्मेलन में पहलवान विनेश फोगाट और साक्षी मलिक के आंसू निकल आए। उन्होंने कहा कि वे देश का नाम रोशन करने वाली खिलाड़ी है, मगर उनके साथ अपराधियों की तरह बर्ताव किया जा रहा है।
सोमनाथ भारती की गिरफ्तारी पर पुलिस ने दी सफाई
फोल्डेबल बेड लेकर मौके पर पहुंचे आम आदमी पार्टी विधायक सोमनाथ भारती को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बाद में उनको छोड़ दिया गया।
सोमनाथ भारती की गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस का कहना है कि देर रात सोमनाथ बगैर इजाजत के धरना स्थल पर फोल्डेबल बेड लेकर जा रहे थे। पूछताछ करने पर उनके समर्थक उत्तेजित होकर ट्रक से बेड उतारने लगे। इसी दौरान सोमनाथ भारती और उनके दो समर्थकों को हिरासत में लिया गया।
वहीं, सोमनाथ भारती ने बताया था कि सिर्फ इसलिए कि प्रदर्शनकारी महिला पहलवानों ने बारिश में रात बिताने के लिए फोल्डेबल बेड की मांग की थीं और हमने उनकी मांग का समर्थन किया, तो हमको हिरासत में लिया गया और मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन लाया गया है।
उधर, दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने पुलिस पर शराब पीकर पहलवानों पर हमला करने का आरोप लगाया है। जिसको लेकर उन्होंने एम एलसी करवाई की मांग की हैं।