रुद्रपुर: वरिष्ठ भाजपा नेता भारत भूषण चुघ के भाई के घर पर हुई लाखों की चोरी के मामले में फरार चल रहे पांचवे आरोपी के घर पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने सामान को कोतवाली में जब्त कर रख लिया है I हालांकि पुलिस चार आरोपियों को पहले ही जेल भेज चुकी है।
पुलिस के मुताबिक भूरारानी के सरस्वती इन्केलव में रहने वाले मनीष चुघ वरिष्ठ भाजपा नेता भारत भूषण चुघ के भाई अगस्त माह में परिवार के साथ विदेश गए थे। जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने घर पर धावा बोलकर सोने-चांदी के जेवरात, दुनाली बंदूक और 50 हजार की नगदी चुरा ली थी। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद चोरी का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। पांचवा आरोपी लंबावड़ निवासी नवाब फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के काफी प्रयास करने के बाद भी आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा तो पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए कोर्ट से कुर्की का आदेश प्राप्त कर लिया।
इस संबंध में कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि मामले की विवेचना कर रहे एसआई महेश कांडपाल ने पुलिस टीम के साथ आरोपी के पैतृक गांव लंबावड़ जाकर उसके घर की छानबीन की और सारा सामान कोतवाली लेकर आ गए। उन्होंने बताया कि कुर्की की कार्रवाई के बाद भी आरोपी ने अपनी गिरफ्तारी नहीं दी, तो आरोपी पर ईनाम घोषित कर वांछित ईनामी बदमाश की सूची में शामिल किया जाएंगा।