उदयपुर रेलवे ट्रैक विस्फोट: राजस्थान एटीएस और एसओजी की टीम करेगी जांच, अशोक गहलोत ने दिए निर्देश

देहरादून: उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक में हुए विस्फोट की आतंकवाद निरोधी दस्ता और एसओजी की टीम आज मंगलवार से जांच शुरू करेगा| राजस्थान के मुख्यमंत्री ने इसके निर्देश दे दिए हैं|

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार देर रात को गृह विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने रेल पुल पर विस्फोट की जांच एटीएस और एसओजी को सौंपने का निर्देश दिया।

अधिकारियों ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अशोक राठौर के नेतृत्व में एक टीम घटना की जांच के लिए मंगलवार को उदयपुर पहुंचेगी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड की टीमों ने सोमवार को विस्फोट स्थल का दौरा किया और सबूत एकत्र किए।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आतंकवाद और नक्सलवाद सहित सभी एंगल से मामले की जांच की जा रही है। सोमवार को ट्रैक को ठीक कर रेल सेवा शुरू कर दी थी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि एटीएस की एक टीम ने रविवार रात 11 बजे साइट को मंजूरी दी, जिसके बाद रेलवे इंजीनियरों ने ट्रैक की मरम्मत की और इसे सुबह 3.30 बजे ट्रेन की आवाजाही के लिए फिट घोषित किया। ट्रैक ठीक होने के बाद असरवर-उदयपुर एक्सप्रेस का संचालन किया गया। ट्रेन दोपहर 12.30 बजे उदयपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची।

बता दें, रविवार को उदयपुर जिले के जवार और खावर चंदा के बीच एक पुल पर उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक पर विस्फोट किया गया था। हालांकि, ग्रामीणों की सजगता से बड़ी साजिश नाकाम हो गई। ग्रामीण विस्फोट की आवाज सुनकर रेलवे ट्रैक पर पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि रेलवे लाइन पर बारूद पड़ा हुआ था। इसके साथ ही लोहे की पटरियां कई जगह से टूटी हुई थीं। पुल पर लाइन से नट-बोल्ट भी गायब मिले। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। धमाके से करीब चार घंटे पहले इस ट्रैक से ट्रेन गुजरी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *