हरिद्वार में पकड़े गए दो आतंकी, पूछताछ के दौरान अहम जानकारी आई सामने

देहरादून: उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) द्वारा हरिद्वार से दो आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप है। पुलिस और इंटेलिजेंस एजेंसी सतर्क हो गई है। अब इन आतंकवादियों से जुड़े लोगों की जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, यूपी एटीएस की गिरफ्त में आए आतंकी गतिविधियों में शामिल बांग्लादेशी आरोपी तल्हा व अलीनूर सलेमपुर गांव में रह रहे थे। वो दोनों एटीएस के हत्थे चढ़ने से चंद दिन पहले ही यहां पहुंचे थे।

यूपी एटीएस की ओर से जारी प्रेस नोट में जानकारी दी गई है कि रुड़की के गांव नगला इमरती के रहने वाले मुदस्सिर और कामिल निवासी जाहीरपुर देवबंद सहारनपुर ने आरोपियों को यहां ठहराया था। पिछले कई साल से कामिल भी यहां रहकर दिहाड़ी मजदूरी कर रहा था और वह ही मुदस्सिर से जुड़ा हुआ था।

बता दें, उत्तर प्रदेश एटीएस ने बीते दिनों अलकायदा के इंडियन सब कांटिनेंट माड्यूल अलकायदा बर्र-ए-सगीर और उसके सहयोगी संगठन जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश से जुड़े आठ आतंकियों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद हरिद्वार से बांग्लादेश मूल के अली नूर और रुड़की निवासी मुदस्सिर को भी गिरफ्तार किया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *