सुरक्षाबलों ने एक बार फिर आतंकियों के मंसूबों पर फेरा पानी

देहरादून: श्रीनगर शहर के निशात इलाके में एक ग्रेनेड हमला हुआ| इस हमले में 9 लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने इस धमाके को लेकर केस दर्ज कर आतंकियों को पकड़ने का काम शुरू कर दिया है। वहीं, पुलवामा में जांबाज सुरक्षाबलों ने एक बार फिर आतंकियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रविवार को आतंकवादियों ने एक हथगोला फेंका था। यह हमला डल झील के किनारे मुगल गार्डन के पास हुआ। सात घायलों को एसएचएमएस अस्पताल ले जाया गया और दो को एसकेआईएमएस अस्पताल में भर्ती किया गया है।

वहीं रविवार को सुरक्षा बलों ने पुलवामा में बरामद इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस को नष्ट कर एक बड़े हादसा को होते-होते टाल दिया। बताया जा रहा है कि इससे एक बड़ा आतंकी हमला हो सकता था, जिसे टाल दिया गया है।

दरअसल, सुरक्षा बलों ने पुलवामा के त्राल स्थित बेहगुंड इलाके से करीब 10-12 किलोग्राम वजनी आईईडी बरामद किया।

कश्मीर जोन पुलिस ने ट्विट कर बताया कि त्राल के बेहगुंड इलाके में लगभग 10-12 किलोग्राम आईईडी बरामद किया गया है। पुलिस और सेना इसे नष्ट करने का काम कर रही है। एक बड़ी आतंक घटना टल गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *