कोरोना जांच मुफ्त होने के बावजूद दून अस्पताल में जांच में मनमानी

देहरादून: दून अस्पताल में भर्ती मरीजों से कोरोना जांच किट बाहर से मंगवाई जा रही है। जबकि अस्पताल में कोरोना जांच मुफ्त होती है। अस्पताल की इस लापरवाही के बारे में एक मरीज ने जानकारी दी I

इस बारे में हड्डी रोग विभाग में ऑपरेशन के लिए भर्ती एक मरीज अविनाश डेनियल के तीमारदार ने बताया कि बुधवार और गुरुवार को उनका कोविड टेस्ट नहीं कराया गया। और गुरुवार दोपहर बाद उन्हें किट लाने को कह दिया गया। किट 250 रुपये की मिली।

डिप्टी एमएस डा. एनएस खत्री ने कहा कि भर्ती मरीजों की आरटीपीसीआर जांच मुफ्त कराई जा रही है। गुरुवार को लैब बंद रहती है, इसलिए सैंपल नहीं हो पाया होगा। लेकिन डाक्टर और स्टाफ आपस में समन्वय बनाए, ताकि मरीजों को दिक्कत न हो।

उधर, मरीज अविनाश की खून की रिपोर्ट के लिए देर शाम परिजनों को दौड़ाया गया। उन्हें कौन सी रिपोर्ट लानी है, कौन सी नही। स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई। वहीं एसओडी डा. अनिल जोशी ने संबंधित डाक्टर से केस हिस्ट्री जानकर बताया कि डाक्टर द्वारा सभी जांच के लिए बताया गया था। कुछ जांच मरीज के पास पहले से थी। मरीज की स्थिति के मुताबिक सर्जरी जल्द जरूरी थी। वार्ड में क्या दिक्कत हुई, इसका पता कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *